Movie prime

चहेरे पर हो गए है काले दाग धब्बे तो नारियल साथ केवल ये एक चीज करेगी चमत्कार

 

बहुत से लोगों को चेहरे पर काले दाग धब्बों की सीख दिक्कत हो जाती है  त्वचा की सतह पर नजर आने वाले काले धब्बे केमिकल से भरपूर स्किन केयर प्रोडक्ट लगाने जरूरत से ज्यादा धूप में रहने या फिर स्किन को सही देखरेख ना करने से नजर आ सकते हैं। ऐसे में यह समझना कई बार मुश्किल हो जाता है कि किस तरह से छुटकारा पाया जाए। । 

दाग-धब्बे हटाने के घरेलू उपाय 

अगर आप भी इस तरह की कोशिश करते करते  थक गए हैं तो नारियल तेल का नुस्खा काफी ने आपको निराशा को दूर कर सकता है। नारियल के तेल में लौंग डालकर चेहरे पर लगाने से गहरे  धब्बों से छुटकारा मिल जाता है। पर जरा सी भी जलन महसूस हो तो चेहरा धो लें। 

एंटी एजिंग पर भी असरदार 

लॉन्ग का इस्तेमाल लटकती  त्वचा में कसावट लाने के लिए किया जा सकता है । दरअसल लौंग  एंटी एजिंग गुणों से भरपूर होती है और इसकी हमसे डेड स्किन सेल्स  और  ब्लड फ्लो को बेहतर करने में भी असरदार होती है। इसके अतिरिक्त  त्वचा लौंग  के इस्तेमाल से चमकदार बनती है सो अलग।  आपको करना बस इतना ही है कि एक रुई के टुकड़े में नारियल के तेल का मिश्रण लेना है और रात में चेहरे पर लगा कर सो जाना है। आप किसी क्रीम या मॉइश्चराइजर में भी लौंग का तेल मिलाकर लगा सकते हैं।