Movie prime

बालों के बीच दिखने लगी है खोपड़ी तो गुलाब जल के साथ इस चीज को मिलाकर लगाए अपने बालों ,दिखेगा जल्द असर

 

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए लोग बहुत परेशान रहते है।  आजकल हर कोई अपनी छोटे और कम बालो से परेशान है। इसका कारण हमारी खराब डाइट और लाइफस्टाइल भी है। हमने अपने बालों को झड़ना रोकने के और बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई  हेयर ग्रोथ ऑयल और ट्रीटमेंट अपनाये हो  होंगे । लेकिन यह कुछ समय तक यह आपके लिए फायदेमंद होते उसके बाद बालों की समस्याएं फिर शुरू हो जाती है।  इसलिए हेयर ग्रोथ के लिए घरेलू उपाय का विश्वास करना सबसे बेहतर है। हमारे घर पर ही कुछ ऐसी चीज जिनका इस्तेमाल बालों को लंबा और घना बनाने के लिए काफी है। अगर आप भी  सोच रहे हैं कि बालों की ग्रोथ कैसे बढाये या बालों का लंबा कैसे करें तो हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खा बता रहे हैं जो आपके बालों के लिए कमाल कर सकता है। 

बालों को बढ़ाने के लिए गुलाब जल

 हमने आज तक गुलाब जल का इस्तेमाल केवल चेहरे को चमकाने के लिए किया है , इसलिए आपको जानकर हैरानी होगी कि गुलाब जल का इस्तेमाल बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए भी किया जा सकता है। गुलाब जल सिर  की जलन को शांत करने ,आपके बालों को पीएच की बैलेंस करने में नमी देने में मदद करता है। यह आपके बालों को घना करने में भी सहायता कर सकता है। गुलाब जल में एलोवेरा मिलाकर बालों पर लगाने से नेचुरल तरीके से बढ़ने लगते हैं। कुछ दिनों में खोपड़ी पर घने और लंबे घने बाल दिखाई देने लगते हैं। 

 बालों की ग्रोथ के लिए एलोवेरा जेल एलोवेरा बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सबसे नेचुरल और कारगर  तरीकों से चीजों में से एक है। यह बालों को मजबूत भी बनाता है। एलोवेरा केरोटीन  के समान है जो बालों का प्राइमरी प्रोटीन है ,जो इलास्टिसिटी के बढ़ावा देने और टूटने से बचाने में मदद करता है। प्रोटियॉलिटिक एंजाइम एलोवेरा  एक खास कंपोनेंट है और यह आपके सर की डेड स्किन को हटाने और रुसी  को रोकने का एक शानदार तरीका है। 

हेयर मास्क बनाने का तरीका 

एलोवेरा जेल 
गुलाब जेल 
रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

बालो पर लगाने का तरीका 

एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल डालें उसमें एलोवेरा जेल 30 सेकंड तक अच्छी तरह से हिलाये।  इसमें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की पांच बुँदे मिलाये। फिर से हिलाये  हर बार  प्रयोग करने से पहले बोतल को हिलाए। ब्लो  ड्राइंग से पहले ताजे धुले  बालों पर या सूखे बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।