Movie prime

शर्ट की कॉलर के जिद्दी दाग उतारने में आ जाता है पसीना तो ये घरेलू उपाय आएंगे काम

 

हर कोई चाहता  है की  साफ सुथरा कपड़े पहने। लेकिन कई बार लगातार कपड़े पहने जाने के कारण कपड़ों पर मेल की परत  जम जाती है जो कई कोशिशों  के बावजूद नहीं  जाती है।   ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी शर्ट के कलर के साथ होती है शर्ट का कॉलर जो कि मोटा होता है इसलिए इस पर जिद्दी दाग जम  जाता है और आसानी से साफ नहीं होता। कई बार लोग कॉलर  लड़के गंदे होने पर उसे साफ करने की कोशिश करते हैं। लेकिन नाकामयाब होने पर उसे शर्ट को पहनना ही छोड़ देते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

 आपके शर्ट के जिद्दी कॉलर को दाग साफ करने के लिए कहीं नुस्खे मौजूद है। इन्ही में से  एक है विनेगर  के नुस्खे। जी हां विनेगर एक ऐसा लिक्विड है जिसकी मदद से आप कॉलर जिद्दी दाग और मैल को मैच 5 मिनट में साफ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि विनेगरसी मदद से आपआराम से शर्ट का  कॉलर  साफ कर सकते हैं। 

ऐसे साफ करें  शर्ट के कॉलर पर लगा जिद्दी दाग 

विनेगर और बेकिंग सोडा की मदद से करें कॉलर साफ़ 

कॉलर पर जिद्दी चिकनाई ,मैल या  दाग रह गया है तो आपकोविनेगर  के साथ बेकिंग सोडा घोल  तैयार करना चाहिए। इसके लिए कटोरी में दो चम्मच विनेगर लीजिए।  कटोरी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लीजिए और दोनों को मिलाकर गाढ़ा मिक्सर तैयार कर लीजिए।  इस मिक्सचर को कॉलर पर किसी पर किसी क्लीनिंग ब्रश की मदद से लगा लीजिए।  5 मिनट का इंतजार कीजिए और इसके बाद  स्क्रबर्स की मदद से रगड़कर कॉलर साफ करके धो लीजिए। इससे आपका कॉलर बिल्कुल चमक उठेगा। 

विनेगर और स्टार्च की मदद से भी अपने गंदे कॉलर को साफ कर सकते हैं

आप विनेगर और स्टार्च की मदद से भी अपने  गंदे कोलार को साफ कर सकते है  इसके लिए आपको एक कटोरी में  विनेगर डालना चाहिए। इस कटोरी में दो चम्मच स्टार्ट स्टार्च डाल दिए और अच्छी तरह से मिक्स कीजिए।  इस गोल में आपको गाढ़ा ही रखना है। इस  घोल  को क्लीनिंग ब्रश की मदद से कॉलर पर अच्छी तरह लगा लीजिए। 5 मिनट बाद रगड़कर 5 साल पानी से धो लीजिए। इससे कॉलर पर लगे सभी तरह की जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे। इससे आपकी सफेद कॉलर  भी साफ होगी और रंगीन कॉलर भी साफ हो जाएगी।