पिम्पल्स ने आपका चेहरा कर दिया खराब तो ये घरेलू नुश्खा करेगा तुरंत काम

निखरी और बेदाग़ त्वचा की चाहत हर किसी को होती है। लेकिन आपने देखा होगा कुछ दिन के अंतराल में चेहरे पर मुंहासे यानी पिंपल्स निकल आते है और खास कर ऐसा तब होता है जब भी किसी शादियां पार्टी फंक्शन में जाना हो और समस्या तो तब होती है जब वहां से जाने के बाद निशान छोड़ जाते हैं। अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी से जूझ रहे हो चेहरे पर पिम्पल के साथ उसके दाग है तो चमत्कारी घरेलू नुस्खों को आजमा कर देखिए। एक बार में आपके मुहांसे गायब हो जायेंगे निशान भी नहीं होंगे।
पिम्पल्स को दूर करने का घरेलू उपाय।
कई शोध में पाया गया की पिंपल्स ,एक्ने को दूर करने में सेब का सिरका जादुई साबित होता है। सेब के सिरके में लेक्टिक , एसिटिक एसिड और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो पिंपल्स को पैदा करने वाला बैक्टीरिया को करने का काम करता है। इससे चेहरे में मुंहासे नहीं होते हैं अगर आपके चेहरे पर पहले से कोई दाग का निशान है तो वह गायब भी हो जाता है ।
इस मिक्सचर को बनाने के लिए पहले आप 1/4 चम्मच सेब का सिरका ले और इसमें 3/4 चम्मच पानी मिलाकर एक पेस्ट बना ले। इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे तरीके से फेस वॉश से साफ कर ले ताकि चेहरे पर जमीं गंदगी दूर हो जाए। इसके बाद रूई की मदद से इस मिक्सचर को अपने पिंपल्स यानी मुहांसो पर लगाए आप चाहे तो दिन में दो से तीन बार इसे लगा सकते हैं। यह घरेलू उपाय महिलाओं ,पुरुष ,बच्चों में सभी के लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाला है। कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।