कैसे पता चलेगा की आपका पार्टनर कर रहा है केवल आपका इस्तेमाल ?

किसी भी रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी ,विश्वास प्यार होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन जब इस रिश्ते में मतलब आ जाए तो रिश्ता कमजोर हो जाता है। जी हां आपका पार्टनर आपका इस्तेमाल कर रहा है अपनी फिजिकल और फाइनेंशियल नीड को पूरा करने के लिए। सिर्फ आपसे रिश्ता बनाए रखे हैं तो आपको समय रहते सतर्क हो जाना चाहिएऔर रिश्ते की पहचान करनी चाहिए। हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपका इस्तेमाल कर रहा है या नहीं।
सिर्फ काम पड़ने पर याद करना
अगर आपका पार्टनर सिर्फ काम पड़ने पर ही आपको याद करता है। बाकी मौके पर बिजी हूं कह कर बात को टाल देता है तो समझ जाए की आपका पार्टनर आपका इस्तेमाल कर रहा है।
हमेशा गिफ्ट की डिमांड करना
अगर आपका पार्टनर आपसे हमेशा महंगे महंगे गिफ्ट देने ,घूमने फिरने और लग्जरी शॉपिंग करने के लिए फोर्स करता है और आपसे ही खर्च करवाता है तो समझ जाये की वह केवल अपनी लाइफ स्टाइल मेंटेन करने के लिए आपका इस्तेमाल कर रहा है।
जरूरत पड़ने पर साथ ना हो
जब कभी आपके पार्टनर की जरूरत होगा उसे समय बिजी हूं कहकर आपकी बात को टाल दे और मिलने ना आए तो समझ जाएं की दाल में कुछ तो काला है या और उसे आपकी फिक्र नहीं है सिर्फ इस्तेमाल कर रहा है।
आपका ही बात की शुरुआत करना
रिलेशनशिप में म्यूचुअल कम्युनिकेशन होना बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन हर बार केवल आप ही कन्वेंशन शुरू करते हैं और मैसेज करें कॉल करें या मिलने को बुलाए तो समझ जाए कि यह रिश्ता सिर्फ इस्तेमाल करने के लिए ही चल रहा है।