होली के रंगो से कपड़े हो गए है खराब तो फेंकने की बजाय इस तरह से हटाए दाग

होली का मजा अगले दिन सजा बनते देर नहीं लगता खासकर जब जब अपने मनपसंद अच्छे कपड़े होली के रंग से रंगीन हो गए। कपड़ों पर लगे दागों से उन्हें या तो फेंकना पड़ता है और फिर से पोछा लगाने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है। लेकिन अब आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है। यहां ऐसे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप होली के रंगों से दागदार भी कपड़ों को आसानी से साफ कर सकेंगे। कोई एक तरीका काम ना आए तो दूसरा या तीसरा तरीका अपनाकर देख ले। दागों (Stains) की छुट्टी हो जाएगी।
कपड़ों से होली की रंग छुड़ाने के टिप्स
सफेद सिरका
आधा कप सफेद सिरका और उसमें एक चम्मच भरकर कोई भी डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। इसमें 2 से 3 लीटर पानी मिलाएं और कपड़ों को इस पानी में भिगो दें। इस सिरके और साबुन के पानी से कपड़ों से दाग हटाने लगेंगे।
नींबू का रस
कपड़ों से रंगों के दाग हटाने में नींबू ही बड़े काम का साबित होता है इसके अम्लीय गुण दाग को हल्का कर देते हैं। इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस को कपड़े पड़ा दाग पर किसी पूरा कपड़ा ही दागदार है। तब नींबू के रस की स्प्रे बोतल में भरकर कपड़े पर छिड़क सकते हैं। इसके बाद हल्के हाथ से कपड़ा रगड़े अब जिस तरह से आमतौर पर कपड़े धोते बिल्कुल उसी तरह से धो लें।
बेकिंग सोडा
रंगे हुए कपड़ों की सफाई में बेकिंग सोडा बेहद कारगर साबित होता है। इसके इस्तेमाल के लिए बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर घोल तैयार कर लें। इस कपड़े पर लगाकर घिसने के बाद धो ले , कपड़ों से दाग धब्बे हटाने लगे।