यहां जाने कैसे ट्रेन के पहियों को बनाने में लगती है कितनी मेहनत ,वीडियो हुआ वायरल

रेलवे से जुड़े कई ऐसे पहले होते हैं जो हमें हैरान करते हैं । ट्रेन में सफ़र से लेकर उसके अंदर मिलने वाले खाने तक को ट्रेन की सीटों से लेकर ,केबिन वाले एसी कोच तक ट्रेनों की छोटी बड़ी सारी बातें कमाल की होती है पर एक कमाल ट्रेन के टायर्स से जुड़ा होता है। क्या कभी आपने सोचा होता है कि हजारों टन वजनी ट्रेन को चलाने के लिए तैयार बनते कैसे होंगे। रेलवे से जुड़े कई ऐसे पहले होते हैं जो हमें हैरान करता हैं।इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है सबको दिखाएगा की ट्रेन के पहिए कैसे बन जाते हैं। ट्विटर अकाउंट @fasc1nate पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्रेन के टायर बनाने की प्रोसेस को दिखाया गया है
इस वीडियो में ट्रेन के टायर बनाने की प्रोसेस को दिखाया गया है। ट्रेन के पहिए लोहे के होते हैं और अगर आप तो जानते होंगे कि लोहे की आकार देने के लिए उसे आग में तपाना पड़ता है तब आकार दलता है। इस वीडियो में भी जलते लोहे को आकार दिया जा रहा है। आकार देने के लिए भारी प्रेस करने वाली मशीन का प्रयोग हो रहा है उससे लोहे को बार-बार दबाया जा रहा है जिससे वो चपटा और गोल हो जाता है। इसके बाद उसे पूरी तरह से गोल किया जाता है और बीच में एक छोटा गोला बनाने के लिए उसमें लोहे का बड़ा छल्ला बनाया जाता है। बार बार चोट पड़ने से लोहा पूरी तरह से गोल हो जाता है।
Video showing how a train wheel is manufactured.pic.twitter.com/jLvdH3MrRO
— Fascinating (@fasc1nate) May 11, 2023
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि ये काफी हैरान करने वाला नजारा है क्योंकि उसे हमेशा लगता था कि धातु को पिघलाकर खांचे में डाला जाता होगा, जिससे पहिये को आकार दिया जाता होगा। एक ने मजाक में कहा कि यह टायर कभी पंक्चर हो ही नहीं सकता। एक शख्स ने कहा कि पहिया चीज केक जैसा लग रहा है।एक शख्स ने तो वीडियो के जरिए जीवन का सबक दे दिया। उसने लिखा- जीवन में उपयोगी बनने के लिए काफी पिटने और उबलने की जरूरत पड़ती है।