बालों की हर समस्या का समाधान है हर्बल शैम्पू ,यहां जाने कैसे बनाया जाये घर पर

अगर आप चाहती है यह आपके बालों की गुणवत्ता बरका रहे तो आप केमिकल वाले शैंपू को अपने हेयर रूटिंग जितनी जल्दी हो हटा दे। इसकी जगह आप हर्बल शैंपू लगाना शुरू कर दीजिए। यह आपके बाल की क्वालिटी बेहतर करने के साथ कम उम्र में सफेद होने पर बाल लगाम लगेगी। हम आपको बताते हैं घर पर हर्बल शैंपू बनाने का तरीका।
हर्बल शैंपू कैसे बनाएं
इसको बनाने के लिए दो चम्मच भृंगराज पाउडर , दो चम्मच शिकाकाई पाउडर ,दो चम्मच रीठा पाउडर ,दो चम्मच गुडहल पाउडर ,दो चम्मच आंवला पाउडर, एक टुकड़ा मुल्तानी मिट्टी ,दो बड़े कप पानी , 1 चम्मच अलसी बीज और एक चम्मच मेथी के बीज चाहिए।
बनाने की विधि
सबसे पहले आप इन सारे पाउडर को एक कटोरी में दो कप पानी डालकर अच्छे से मिला लीजिए । फिर इस मिश्रण को 5 से 6 घंटे तक का रख दीजिए। इसके बाद आप एक बड़े कप पर सूती कपड़ा रखकर उसे पर मिश्रण को डालकर अच्छे से कप में निचोड़ दीजिए । मिश्रण से निकले पानी को आप कप में एक तरफ रख दीजिये। अब आप एक पेन गैस पर चढ़ाये। इसमें एक पानी डालकर उसमें मेथी और अलसी के बीज को अच्छे से पका लीजिए। जब यह जेल के रूप में आ जाए तो गैस बंद कर दीजिए अब आप पाउडर के पानी को इस जेल में मिलाकर एक कंटेनर में स्टोर कर दीजिए। अब आवश्यकता पड़ने पर एक बार इस शैंपू से सर को धोए फिर देखिये कैसे आपके काले बाल घने और chmkdaar होते है।