कम उम्र में झाइयों ने कर दिया है सुंदरता को कम तो ये फेस पैक्स निखार देंगे आपकी चेहरे को

चेहरे पर काले दाग धब्बों को झाइयां कहते हैं झाइयो की दिक्कत बढ़ती उम्र में ज्यादा देखने को मिलती है। और स्किन पर मेलानिन ज्यादा बनने से झाइयां होने लगती है। झाइयां आमतौर पर चेहरे पर ही नजर आती है जिसके चलते चेहरा मुरझाया भी दिखता है। ऐसे में झाइयों को दूर करने के लिए लोग घरेलू उपाय तलाशने लगते हैं यहां जो फेस पैक दिए जा रहे हैं वो झाइयों पर अच्छा असर दिखाते हैं। झाइयों की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आप भी घर पर बड़ी आसानी से लगा सकते हैं। यह फेस पैक चेहरे पर दाग धब्बे ही नहीं आते बल्कि स्किन को निखारने में कारगर साबित होते हैं।
झाइयों के लिए फेस पैक्स
पपीते का फेस पैक
पपीते में पपाइन नामक नेचुरल एंजाइम होता है जो दाग हल्के करने में अच्छा असर दिखाता है। इस चलते पपीते के इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स भी हटने लगती है। फेस पैक बनाने के लिए एक आधा चम्मच पपीते के गूदे में चार चम्मच ,कच्चा दूध मिलाकर मिक्स करके चेहरे पर लगा ले ,आपको इससे 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोना है।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
स्किन केयर की बात आती है तो मुल्तानी मिट्टी का जिक्र ना हो भला ऐसे कैसे हो सकता है। मुल्तानी मिट्टी में शहद मिलाकर इस फेसपैक को तैयार किया जाता है। यह स्किन को एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण देकर निखारने का काम करता है। फेस पैक बनाने के लिए चार चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच शहद और 4 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाने के बाद धो लें।
मसूर की दाल का फेस पैक
चेहरे के लिए मसूर की दाल से भी फेसपैक बनाया जा सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच मसूर की दाल को भिगो लें और फिर पीस लें इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर के चेहरे पर 20 मिनट लगा रहने दे। हर हफ्ते दो बार इस चेहरे को फेस पर लगाने से चेहरे की झाइयां कम होती नजर आने लगती है।