Movie prime

एक्सपर्ट ने किया खुलासा की आखिर क्यों कर देते है कुत्ते अपने ही मालिक पर हमला

 

कई बार  खबरे सामने आती है की पालतू कुत्ते ने अपने परिवार पर हमला कर दिया जिस शख्स को वर्षों से जानता पहचानता था जिसके साथ खेलता था मस्ती करता था उसको  उसने कैसे शिकार बना लिया। यह सवाल हर किसी के मन में होता तो लेकिन अब इसका जवाब मिल गया। 

क्यों कुत्ते अपने ही मालिक पर अटैक  कर देते हैं


 एक्सपर्ट्स ने इसके पीछे की वजह से ढूंढने के लिए और बताया कि क्यों कुत्ते अपने ही मालिक पर अटैक  कर देते हैं।  ब्रिटेन  में हाल ही में पिटबुल डॉग ने भाई बहनों पर हमला कर दिया था उन्हें नोच  डाला था। नतीजा उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा लंबी सर्जरी हुई तब जाकर जान बची। इसके बाद पशुओं की देखभाल से जुड़ी संस्था एसपीसीए के एक्सपर्ट ने छानबीन की और जो कहानी बताई  वह हर पेट ओनर को जरूर जानी चाहिए। 

कुत्ते ने भाई बहनों को निशाना बनाया हो सकता है

 एक्सपर्ट ने कहा कि जिस कुत्ते ने भाई बहनों को निशाना बनाया हो सकता है उसका अतीत दुखद रहा हो जिसके कारण उसने हमला कर दिया। आरएसपीसीए के एक्सपर्ट्स ने कहा की छानबीन में पता चला कि कुत्ता कुछ साल पहले खुद एक खतरनाक हमले का शिकार हुआ था। उसके  मलिक पर चाकू से हमला किया गया था। कोळीची  नाम के इस कुत्ते ने मलिक को बचाने के लिए हमलावर पर अटैक किया तो उसने कम से कम 15 चाकू कुत्ते को भी मारे । कुळीची  की जान बचाने के लिए पशु चिकित्सा को सर्जरी करनी पड़ी थी  हमला इतना  भयानक था कि उसके  कुछ अंग बाहर निकल गए थे। एक्सपर्ट के मुताबिक जब   दोनों भाई बहन ने आपस में बहस  की तो कुत्ते को लगा की  किसी ने हमला कर दिया वह खुद बचाव के लिए उन पर टूट पड़ा।