Movie prime

इंजीनियरिंग करने वाले छात्र को मिली 60 लाख की स्कॉलरशिप ,इस कॉलेज के है स्टूडेंट

 

आईटी कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट में गिरावट की खबरों के पीछे कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट को रिकॉर्ड 60 लाख से अधिक का पैकेज ऑफर हुआ। इतना बड़ा सैलरी पैकेज पाने वाले स्टूडेंट बिट्स पिलानी ने गोवा केंपस के स्टूडेंट ऋतुराज गोडसे है। ऋतुराज डीई शॉ ने 60.8  लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया है। 

पिछले साल डोमेस्टिक सैलरी पैकेज से 35 फीसदी अधिक है

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ,ऋतुराज को मिला सैलरी पैकेज पिछले साल डोमेस्टिक सैलरी पैकेज से 35 फीसदी अधिक है।   रिपोर्ट के अनुसार ,कैंपस के 79  स्टूडेंट को 40 लाख से अधिक का पैकेज ऑफर हुआ है। बिट्स पिलानी  के गोवा केंपस के के प्लेसमेंट ऑफिसर के हवाले से कहा गया है कि ऐसी हाई पेइंग सैलरी वाली जॉब्स की पैकर्स की संख्या पिछले साल से दोगुनी हो गई है। 

 ऋतुराज ने 60 लाख से अधिक के सैलरी पैकेज पर कंपनी ज्वाइन किया नहीं ये  स्पष्ट नहीं है । उनके लिंक्डइन  प्रोफाइल के अनुसार , वह कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से मास्टर्स कर रहे हैं ,बता दें की ऋतुराज ने भारी विद्यापीठ सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुणे और दिल्ली पब्लिक स्कूल पुणे से पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने एक्सप्रेस और डीई शॉ  jaisi  कंपनियों के साथ इंटर्नशिप की है। ऋतुराज गोडसे ने बिट्स पिलानी की गोवा केंपस में इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर में ₹100000 प्रति वर्ष की आदित्य बिरला स्कॉलरशिप हासिल की है।