इन वजहों से ज़्यदातर पार्टनर अपने खराब रिश्ते को भी चलाने की करते है कोशिश

रिश्ते एड्जस्मेंट से चलते हैं। कई चीजों को नजरअंदाज भी करना पड़ता है और कुछ चीजों को स्वीकार करके आगे बढ़ना पड़ता है। अब इन सभी चीजों का अनुपात आपके रिश्ते में कितना होगा यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। लेकिन इसे निर्धारित करते समय एक बात हमेशा ध्यान रखेंगे जिस रिलेशनशिप में 'रेड फ्लैग 'नजर आए उसमें लंबे समय तक रहना आपको बीते हुए पल से ज्यादा कष्ट और दर्द दे सकता है। इतना ही नहीं यह आपको मानसिक तौर पर भी अस्थिर कर सकता है। जिसके बाद हो सकता है कि आप वापस से किसी व्यक्ति पर भरोसा ना कर पाए और उसके अच्छे और ईमानदार होने के बावजूद रिलेशनशिप में रहने का क्या मतलब है।
रिश्ते में चेतावनी खतरे के संकेत दिखते हैं उन्हीं 'रेड ब्लैक' कहते हैं। हेल्थी स्वार्थ और चालाकी से भरे पार्टनर के व्यवहार से संबंधित होता है। रिश्ते की शुरुआत में से पहचान पाना बहुत मुश्किल है जिसके कारण वक्त के साथ यह बहुत खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे में कई बार इस तरह के रिश्ते से निकल पाना लोगों के लिए आसान नहीं होता। यहां हम आपको कुछ ऐसे कारण बता रहे हैं जिसकी वजह से व्यक्ति वक्त पर पार्टनर की कमियों को देखने के बावजूद भी नजरअंदाज करता है।
साथी को बदलने का खुद पर विश्वास
अक्सर व्यक्ति जिससे प्यार करता है उसे अपने लिए परफेक्ट बनाने के लिए हर कोशिश करता है चाहे पर ही उसका पार्टनर कितनी ही बार उसे अपने बर्ताव से दुखी करता है कहीं ना कहीं व्यक्ति के मन में विश्वास होता है कि वह अपने प्यार की ताकत से अपने साथी को बदल देगा ऐसा करने वाले लोग रिश्ते की वास्तविकता को नजरअंदाज करते हुए अपने पार्टनर को धीरे-धीरे जैसा वह है उसे स्वीकारने लगते हैं।
अकेलेपन से बचने के लिए
अकेलेपन का सामना कोई नहीं करना चाहता कुछ लोग अकेले रहने के नाम पर ही अंदर तक सिहर जाते हैं। ऐसे में अकेले रह जाने के डर से अपने पार्टनर की कई ऐसी आदतों को नजरअंदाज कर देते हैं जो वास्तव में एक वार्निंग है। इससे उन्हें जीवन भर कई तरह की रिलेशनशिप इश्यू का सामना करना पड़ता है।
सबकुछ फिर से शुरू करने का डर
एक रिलेशनशिप को खत्म करके उसे किसी और के साथ सब कुछ फिर से शुरू करना मुश्किल और उबाऊ दोनों होता है। रिश्ते में रहने के बाद वापस से किसी से मासूमियत भर बातें करना और सुनना जैसा लगता है इसलिए ज्यादातर लोग अपने पहले रिलेशनशिप को चलाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। कई बार इस चक्कर में रेड फ्लैग को भी नजरअंदाज कर देते हैं ताकि उन्हें किसी और के साथ रिश्ते को शुरू ना करना पड़े।