क्या आप जानते है शोल्डर सर्फिंग के बारे में ,जो आपको बना देगी कंगाल ,यहां जाने कैसे बनाते है आपको शिकार

कंधे से कंधा चला कर चलना वैसे तो आपसी सहयोग का प्रतीक है। लेकिन आजकल यही तहजीब स्कैमर्स के राहत और आपके लिए मुसीबत हो गई। दरअसल यहां बात करें या शोल्डर सर्फिंग स्कैम की जिसमें स्कैमर्स के आसपास खड़े होकर निजी जानकारी चुरा लेते हैं और आपको कंगाल बना देते हैं। अगर आपने इससे पहले शोल्डर सर्फिंग स्कीम के बारे में नहीं सुना तो अब आप को बड़े ध्यान से इस खबर को पढ़ना चाहिए और समझना चाहिए कि किस तरीके से कंधा से कंधा मिलाकर आपको चुना लगा सकते हैं।
यह स्कैम मुख्य तौर पर एटीएम केबिन, कॉफी शॉप , रेस्टोरेंट और कम भीड़ भाड़ वाली जगह पर अंजाम दिया जाता है।
यहां जाने क्या होता है शोल्डर सर्फिंग
इस स्कैम में स्कैमर्स आप के आस पास आकर खड़े हो जाते हैं और जब आप मोबाइल टेबलेट या किसी दूसरे गैजेट्स में अपने निजी जानकारी फिल कर रहे होते हैं तो उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। या फिर याद कर लेते हैं। इसके बाद इसकी जानकारी के जरिए आपको चूना लगा देते हैं। शोल्डर सर्फिंग गेम सबसे ज्यादा एटीएम में होता है स्कैमर्स आकर खड़े हो जाते और जब आप एटीएम से पैसे निकाल रहे होते हैं आपकी निजी जानकारी को चुराते हैं।
कई बार पैसे अटकने पर यह आपकी मदद के बहाने एटीएम कार्ड भी बदल देते हैं और आपके कंगाल बना देते हैं। इससे बचने का बहुत आसान तरीका है जब भी आप एटीएम इंटरनेट बैंकिंग का यूज करें अपने निजी जानकारी को छुपाकर फिल करें और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कोई कैमरा आपकी रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा है।