Movie prime

ज्यादा खुशबू वाले डिटर्जेंट होते है इतने खतरनाक ,यहां जाने हो सकती है कौनसी खतरनाक बीमारियां

 

क्या कपड़े बर्तन धोने के बर्तन धोने के बाद आपके  हाथ रूखे  हो जाते हैं ,फटने लगते हैं। अगर हां तो इसका कारण हमारे द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डिटर्जेंट साबुन है।  कई बार इसके कारण हाथों में मसाज , फफोले ,चकत्ते,सूजन , जलन जैसी समस्याएं हो जाती है। स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर आशीष कालरा का कहना है कि  डिटर्जेंट में हार्ड केमिकल्स होते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। तदरअसल, कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में एसिड मौजूद होता है, जिससे स्किन से जुड़ी समस्या होती है और रोजाना इस्तेमाल करने से हाथों की नमी भी कम होने लगती है। 

डिटर्जेंट साबुन से हो सकते हैं रेसेस खुजली और जलन

 कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट्स के कॉन्‍टेक्‍ट में आने पर डर्मेटाइटिस की समस्‍या हो सकती है।  यह एक तरह की स्किन डिजीज है। इसमें स्क्रीन लाल हो जाती है या जलन होने लगती है। आपकी स्किन सेंसिटिव है तो यह हैंड वाश ,साबुन ,मेटल जैसी चीजों के संपर्क में आने पर भी हो सकता है । ऐसे में अगर आप इसका ध्यान नहीं देंगे तेरी समस्याएं बढ़ सकती है और लंबे समय तक परेशान करने वाले सोरायसिस जैसे चरम रोग में तब्दील हो सकती  है। आंख और लंग्स के इंफेक्शन  के कारण हो सकते हैं। 

डिटर्जेंट और कपड़े धोने वाले साबुन या डिश वॉश सोप में फार्मल्डिहाइ नाम का प्रिजर्वेटिव पाया जाता है। इससे आंखों में जलन, फेफड़े, रेस्पिरेटरी सिस्टम के खराब होने की संभावना होती है। यहां तक कि इस केमिकल के संपर्क में आते ही आपको एक्जिमा और सोरायसिस हो सकता है। डिटर्जेंट के पैकेट को बच्चों से दूर रखना चाहिए। कई बार बच्चे इसे मुंह में ले लेते हैं, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ या लंग्स से जुड़ी समस्या होने की संभावना रहती है। 

अधिक खुशबू वाले डिटर्जेंट में पाए जाते हैं 4000 केमिकल्स

कपड़े धोने वाली टार्जन में अधिक खुशबू के लिए उसमें 4000 केमिकल्स मिलाए जाते हैं।  इनमें केमिकल्स पाए जाने के कारण कई बार वैसे डिटर्जेंट हो सकते हैं। नाक से जलन सी होने लगती है। ऐसे साबुन और डिटर्जेंट रोजाना इस्तेमाल करने से स्किन  से जुड़ी परेशानियां ,सांस से जुड़ी परेशानी होने की संभावना ज्यादा रहती ह।