Movie prime

कॉफी बालों पर करती है इतने चमत्कारिक फायदे ,यहां जाने

 

सुबह की शुरुआत कॉफी से हो तो शरीर को  मनो बूस्ट  मिल जाता है। कॉफी को खान-पान में ही नहीं बल्कि स्किन केयर में भी अक्सर इस्तेमाल किया जाता है।  कॉफी के फेस पैक्स, स्क्रब्स और क्लेंजर घर पर बनाकर खूब लगाए जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी कॉफी का इस्तेमाल बालों पर करके देखा है। कॉफी बालों के लिए एक नहीं कई तरीकों से फायदेमंद साबित होती है। इसे बालों पर लगाना भी आसान है क्योंकि आपको कॉफी  से सिर्फ सिर धोना है। किसी तरह का हेयर मास्क नहीं बनाना है। हम आपको बताते हैं कॉफी से बालों को धोने से कौन कौन से फायदे होते हैं। 

कॉफी से बाल  धोने के फायदे 

कॉफी विटामिन समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है। कॉफी से  से हेयर ग्रोथ  बूस्ट  होने में मदद मिलती है और बाल दिखने में सुंदर लगते हैं। इसके इस्तेमाल का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे सिर धोने के लिए लगाया जाता है। कॉफी को किसी बर्तन में पकाकर ठंडा कर लें अब इसे  सर धोले इसके अलावा कॉफी पाउडर को हथेली  में रखकर चार से 5 मिनट के लिए पूरे सिर पर बाल लगाया सकता है इसके बाद बालों को साफ कर ले। 

स्कैल्प की होती है सफाई 


कॉफी के पाउडर से स्कैल्प की अच्छी सफाई हो जाती है इसके सिर की सतह पर जमा बिल्डअप निकलता है और गंदगी हट जाती है। कॉफी स्कैल्प स्क्रब की तरह अपना असर दिखाती है। 

डैंड्रफ से निजात  

सिर  की सतह पर जमे डैंड्रफ को हटाने के लिए स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में कॉफी को सिर पर मलकर धोने  से डैंड्रफ हट जाता है। हेयर ग्रोथ होती है।  बेहतर कॉफी का इस्तेमाल बाल बढ़ने में भी मदद करता है। कॉफी से कहें कॉफी से या कहें कॉफी पीने पीने से सिर पर धोने सिर धोने पर हैरफॉलिक स्कोर फायदा मिलता है जिससे हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगती है और बाल हेल्थी बनते हैं। 

बालों के लिए नेचुरल डाई
 
एक कप बनी हुई कॉफी जिसमें दूध ना डाला गया हो बालो को धोने के लिए परफेक्ट रहती है। कॉफी बालों पर नेचुरल डाई जैसा असर दिखाती ह। इससे धीरे-धीरे सफेद बाल भी काले होने लगते हैं। इस चलते कुछ-कुछ दिनों पर कॉफी का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है।