Chimney vs Exhaust Fan: यहां जाने दोनों में किसे किचन में लगाने से होता है ज्यादा फायदा

घरों में किचन में चिमनी और एग्जॉस्ट फैन लगाए जाते हैं ताकि घर में धुआँ ना हो। लेकिन कई कई घरो मैं चिमनी की जगह एग्जॉस्ट फैन लगा होता है। लेकिन दोनों में से कौन बेहतर है इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं। यहां हम आपको चिमनी और एग्जॉस्ट फैन की प्राइस और यूज करने पर बिजली के खर्च की जानकारी दे रहे है।
प्राइस और यूज करने पर बिजली के खर्च की जानकारी
एग्जॉस्ट फैन की मार्केट प्राइस 1000 से शुरू होती है अगर आप बेस्ट क्वालिटी का एग्जॉस्ट फैन खरीदते हैं तो यह 15 सो रुपए तक आ जाता है। जबकि चिमनी से पांच से 8 गुना तक महंगी होती है अगर चिमनी की शुरुआती कीमत की बात करें तो ₹8000 के आसपास होती है।
अब चिमनी में बिजली के खर्च के बारे में बात करें तो चिमनी एग्जॉस्ट फैन के मुकाबले ज्यादा बिजली की खपत करती है। चिमनी में हेवी मोटर होती है जो किचन को धुंए को पाइप के जरिए बाहर निकालने के लिए ज्यादा पावर से एयर प्रेशर बनाती है । एग्जॉस्ट फैन विंडो में लगाया जाता है इसमें हल्की मोटर से काम चल जाता है और इसी वजह से एक कम बिजली की खपत करता है।
चिमनी और एग्जॉस्ट फैन के मेंटेनेंस के खर्च भी काफी अंतर है।
अगर आप चिमनी साफ करते हैं तो इसमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही अगर इसकी मोटर खराब होती है तो यह नई लेनी पड़ती है या ज्यादा पैसे खर्च करके ठीक होती है। एग्जॉस्ट फैन में सफाई की बहुत ज्यादा जरूरत होती है अगर यह खराब होता है तो ढाई सौ से ₹300 में ठीक हो जाता है एग्जास्ट फैन अगर आप किचन में यूज करते हैं थे किचन की पूरी एयर को बाहर निकाल देता है ऐसे में किचन में काम करने वाले व्यक्ति को ज्यादा गर्मी लगती है। वही चिमनी केवल गैस के ऊपर से ही गर्म हवा को बाहर फैलती है जिसे किचन में हवा की कमी नहीं होती और किचन में काम करते समय ज्यादा गर्मी महसूस नहीं होती है।