फ्रिज और कुकर फटने से जा सकती है जान भी ,यहां जाने कैसे रोक सकते है इन हादसों को

कानपूर में पिछले 8 मई को एक फ्रिज में अचानक तेज धमाका हुआ जिससे कि परिवार के 7 लोग घायल हो गए जिसने दो की हालत गंभीर हो गई थी। धमाके की वजह कम्प्रेसर ब्लास्ट बताई जा रही है । ऐसे में घर में रखी है फ्रिज का सावधानी से इस्तेमाल करना जरूरी है। दरअसल फ्रिज में ब्लास्ट के पीस के पीछे इससे भी मौजूद कंप्रेसर से हुआ । इसमें एक पंप और मोटर होती है जो कोयल के जरिए रेफ्रिजरेटर की गैस को पुश करती है जब यह गैस ठंडी होकर लिक्विड में बदलता है तो फ्रिज की गर्मी को ठंडक में बदल देती है। इसके अंदर मौजूद सामान ठंडा रहता है। कभी-कभी रेफ्रिजरेटर का रियर साइड भी गर्म हो जाता है। क्योंकि रेफ्रिजरेटर कंप्रेशर से मूव करता ही रहता है। ऐसा जब ऐसा होता है तो कंडीशन लगती है जो गैस को बाहर निकलने से रोक देती है यही गैस जब ज्यादा मात्रा में जमा हो जाती है तो प्रेशर बनता है जिससे तेज धमाका होता है।
ब्लास्ट रोकने के उपाय
8-10 साल पुराने फ्रिज में ब्लास्ट होने का खतरा होता है। इसलिए कुछ उपाय करें
कंप्रेसर कॉइल को साफ करें। ये सुनिश्चित करे की वह बंद ना हो। सर्विस सेंटर पर ठीक करवाए।
पावर प्लग और पावर सप्लाई तार मेंफॉल्ट इलेक्ट्रिकल वायरिंग में खराबी को ठीक कराये। वोल्टेज में ज्यादा फ्लकचुएशन नजर आने पर फ्रिज का पलक निकाल दें।
फ्रीजर में बर्फ का ढेर ना बनाएं। फ्रिज को डिफ्रास्ट करें। तापमान भी बढ़ा दे। रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल के दौरान उसका तापमान सबसे कम स्तर पर नहीं रखे इससे कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
फ्रिज को दीवार से चिपका करना रखें जिससे वह ज्यादा गर्म ना हो। ध्यान रखें की फ्रिज के पिछले हिस्से में जले ना लगे।
वहीकुछ समय पहले जयपुर में प्रेशर कुकर फटने से एक महिला की मौत हो गई। कुकर फूटने की आवाज इतनी तेज थी कि 200 मीटर तक दूर घर से बाहर निकल आए।
ऐसे कुकर को फटने से कैसे रोके हम आपको बताते हैं।
वही प्रेशर कुकर की सेफ्टी के लिए वोल्वो सिटी के साफ सफाई जरूरी है। प्रेशर कुकर में उसकी क्षमता का 3/ 4 भाग हो भरना चाहिए क्योंकि भाप नहीं निकलने से यह फट सकता है।
प्रेशर कुकर में खाना बनाते समय पानी या कोई लिक्विड जरूर डाले वरना दबाव से फटने का डर रहता है।
अगर आपने प्रेशर कुकर को जबरन खोलने की कोशिश की तो ज्यादा ताकत लगाने से फट सकता है और गर्म खौलता खाना आपके मुँह और हाथ पर उछाल कर आ सकता है।
प्रेशर कुकर सिटी या वेंट पाइप जमी गंदगी से ये फट सकता है। इनकी अच्छे से सफाई करें।
सेफ्टीवॉल्व में खराबी ,रबड़ ,सिटी में टूट-फुट या से कुकर के लोकल ब्रांड होने से भी यह फट सकता है।