Movie prime

चेहरे की हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन है बेसन ,यहां जाने किस तरह से फेस पैक बनाके लगाने से चमक जाएगी आपकी स्किन

 

जब भी स्किन केयर की बात आती है तो बेसन एक आजमाया हुआ घरेलू उपाय है। स्किन के लिए बेसन के फायदे कई है हमें बस इसे अपनीस्किन  पर अप्लाई करना आना चाहिए। अगर आप चमकदार ,ग्लोइंग स्किन के साथ बेदाग त्वचा पाना चाहते हैं तो बेसन आपके लिए कमाल कर सकता है। बेसन फेस पैक रामबाण साबित हो सकता है।  दाग धब्बों और मुंहासे के इलाज से लेकर बेजान त्वचा तो फिर से जीवंत  करने तक बेसन फेस पैक कारगर  साबित हो सकता है। स्किन केयर के लिए बेसन कितने फायदेमंद है और इसका कैसे इस्तेमाल करना है। 

यहां  हम आपको बताते हैं 

बेसन फेस पर कोई सामान्य फेस पैक नहीं है यह वास्तव में जादुई  औषधि है। आपको यह जानकर वास्तव में आश्चर्य होगा कि यह कितने लाभ प्रदान करता है। यह हर प्रकार की त्वचा पर सूट करता है इसका मतलब है कि चाहे आपकी स्किन ऑयली  हो या ड्राई,बेसन आपकी मस्याओं को दूर करने में मदद करता है। यहां चेहरे पर बेसन फेस पैक लगाने फायदा के बारे में बताया गया है। 

स्किन  पीएच लेवल को बैलेंस करता है 

बेसन फेस पैक क्षारीय हो तो इसका मतलब है कि यह स्किन  के पीएच लेवल को बनारस बनाए रखने में सहायक है। अगर हमारी स्किन का पीएच लेवल बैलेंस है तो स्किन प्रॉब्लम का खतरा भी कम  रहता है। 

गंदगी को हटाता है बेसन 

फेस पैक की  नियमित उपयोग से गंदगी और अशुद्धियों को दूर  करने में मदद होती  है जिससे स्किन पूरी तरह से साफ नजर आती है। 

एक्सफोलिएट करता है

 बेसन एक बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग एजेंट भी है यह स्किन सेल्स को हटा दो और प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है जिससे स्किन फिर से  जीवंत और तरोताजा  हो जाती है। 

स्किन को  चमकदार बनाती है 

 बेसन के फेस पर के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए जाना जाता है। इसमें त्वचा में चमक और निखार देखने को मिलता है। 

 एक्स्ट्रा बाल हटाता  है 

क्या बिना अपने चेहरे से बालों को हटाना चाहते हैं।  अगर हां तो बेसन फेस पैक आपकी मदद कर सकता है। अपनी स्किन  के रूटीन में बेसन फेस पैक  को शामिल कर आप चेहरे से बालों को हटा सकते हैं। 

 बेसन फेस पैक बनाने की तरीका

 पहला तरीका :एक चम्मच बेसन ले ,एक चम्मच ऐलोवेरा ले ,फेस बनाने के लिए मिले चेहरे पर लगे और 10 मिनट तक लगा रहने दे धोकर  मॉइश्चराइजर करें। बेसन रिजल्ट के लिए हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल करें। 

दूसरा तरीका: एक चम्मच बेसन लें ,एक चम्मच एलोवेरा पेस्ट बनाने के लिए दोनों को  मिलाले  और 10 मिनट तक लगा रहने दे। धोकर मॉइश्चराइज करें इसे  हफ्ते में 3 दिन अपने चेहरे पर अप्लाई करे।