ढीली स्किन को कसावदार करने के लिए चेहरे पर लगाए केले के ये फेसपैक्स ,यहां जाने बनाने के तरीका

एजिंग ऐसी प्राकृतिक प्रक्रिया है जो रुकती नहीं है। उम्र बढ़ती है तो उम्र बढ़ने के निशान भी चेहरे पर नजर आने लगते हैं। लेकिन इस बात में भी कोई दोराय नहीं कि त्वचा की सही तरिके से देख रेख ना करने पर झुरिया बढ़ने लगती है और स्क्रीन डैमेज भी होती है। ऐसे में त्वचा को लंबे समय तक जवान बनाए रखना के लिए झुरिया कम करने के लिए और त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए के लिए कुछ फेस पैक्स लगाए जा सकते हैं। आज हम आपको केले के फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं। चेहरे पर केले को सादा लगाने के बजाय उसके फेस पैक लगाने ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं। इसके अलावा केले का छिलका भी झुर्रियां कम करने में इस्तेमाल में लाया जाता है। केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को त्वचा को मल कर कुछ देर रखे और फिर चेहरा धो लें।
केला और हल्दी
चेहरे पर केला और हल्दी का फेस पैक भी लगाया जा सकता है। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक केले में एक छोटा चम्मच हल्दी डालें और एक चम्मच दही डाले और इसे चेहरे पर लगा ले इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो ले। anti-bacterial गुणों से भरपूर हेल्दी स्किन पर पिंपल्स और दाग धब्बों को भी सफाया कर देती है।
केला और दूध
आपको केले और दूध को मिलाकर शेक नहीं बनाना बल्कि चेहरे पर फेस पैक बनाकर लगाना है । इस फेस पैक की तैयार करना बेहद आसान है। एक केले में कच्चा दूध ,शहद और कुछ बूंदे गंगाजल ही मिला ली ,चेहरे पर 15 मिनट लगा कर रखे और फिर धो ले। चेहरा निखर जाएगा।
केला और दही
एंटी एजिंग फेस पैक बनाने के लिए केले ,संतरे और दही की जरूरत होगी ,एक कटोरी में दही ले उसमें केला और संतरे का रस डालकर मिला लें, इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। चेहरा निखर जाएगा अगर चेहरे पर बड़े गड्ढे नजर आते हैं तोपोर्स टाइट करने के लिए ठंडे पानी से फेस पैक धोकर हटाएं।