Movie prime

Anti Mosquito Plants: घर में लगा ले ये पौधे मच्छर नहीं आएंगे घर के आसपास भी

 

इन दिनों मौसम  का मिजाज नरम -गरम बना हुआ है।  वातावरण में नमी की वजह से मच्छरों की संख्या बहुत बढ़ गई है जिससे हर कोई परेशान दिखता है। रात और दिन  मच्छर काट कर  स्किन को लाल कर रहे हैं मच्छरों से निपटने के लिए जलाई गईं कोइल्स या धूपबत्तियां भी जब कई बार काम नहीं कर रही, जिससे लोगों की समस्या और बढ़ गई है   ऐसे में आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में जिन्हे  लगाने से घर  से मच्छर गायब हो जाएंगे। 

 पिपरमेंट

 पिपरमेंट को प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है। मच्छरों को भगाने में बहुत सहायता करता है इसकी सुगंध से मच्छर घर के आसपास भी नहीं फटकते । इस्तेमाल करने के लिए पिपरमेंट के पौधे की पत्तियां तोड़ कर घर में फेंक देनी चाहिए जिससे उनकी सुगंध फैलने से मच्छर भाग जायेंगे। 

रोज मेरी 

इस पौधे को घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाया जाता है। लेकिन इससे केवल घर की सजावट ही नहीं होती बल्कि मच्छर -मक्खी भी दूर रहते हैं। असल में इससे निकलने वाली गंध मच्छरों को सहन नहीं होती और मौके भाग जाते हैं आप चाहे तो इस पौधे को घर की खिड़की दरवाजे पर लगा सकते हैं। 

तुलसी का पौधा 

 तुलसी के पौधे को भारतीय संस्कृति में बहुत पवित्र माना गया है। रोजाना सुबह करोड़ों लोग तुलसी की पूजा करके अपने दिन की शुरुआत करते हैं। लेकिन तुलसी सिर्फ पवित्र ही नहीं बल्कि औषधीय पौधा है। तुलसी के पौधे से निकलने वाली महक से मच्छर परेशान हो जाते हैं और उसे घर से दूर रहने में ही भलाई समझते हैं। 

गेंदे का फूल 

पीले और संतरी रंग का गेंदा फूल देखने में बहुत खूबसूरत लगता है। इस पौधे में पायरेथ्रम नामक तत्व पाया जाता है जिसका इस्तेमाल समेत कई तरह की दवाओं में किया जाता है। अगर आप घर के खिड़की दरवाजों के पास गेंदा के फूल वाले पौधे लगा लेते हैं तो मच्छर  अंदर नहीं आ पाएंगे