Movie prime

होली के बाद ऐसे करे अपने बालो और स्किन की केयर ,यहां जाने रंग छुड़ाने के आसान उपाय

 

होली खेलने के बाद असली समस्या रंग छुड़ाने की होती है रंगों से खेलने के बाद कई लोगों की स्किन पर खुजली ,जलन ,रैशेज की तकलीफ होने लगती है। होली खेलने के बाद कैसे करें स्किन और बालो की केयर इसके बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के कुछ टिप्स हम आपको बताते हैं। 

होली के बाद स्किन  पर से रंग कैसे छुड़ाएं। 

सादे पानी से चेहरा धो लें फिर क्लींजिंग क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें। इसे  लगाकर चेहरे पर मसाज करें फिर नम रुई  से पांच ले।  हल्के हाथों से आंखों के आसपास की जगह को भी साफ करें। घर पर क्लींजर बनाने के लिए आधा कप  ठंडा दूध ले और इसमें एक चम्मच कोई भी वनस्पति तेल तिल का तेल ,जैतून ,सूरजमुखी का तेल अच्छी तरह से मिलाएं ,इस मिश्रण में  से स्किन को साफ करें शरीर से रंगों को हटाने के लिए स्क्रीन पर तिल के तेल से मालिश करें इससे ना सिर्फ स्क्रीनरंग हट्टे  हैं बल्कि स्किन सॉफ्ट  हो जाती है। तिल का तेल सूरज की तेज रोशनी से स्किन को सुरक्षित रखता है नहाते समय लूफा या सॉफ्ट कपड़े से धीरे-धीरे स्किन को स्क्रब करें।।  नहाने के तुरंत बाद चेहरे और शरीर पर मॉइश्चराइजर लगाएं। यह स्किन  में मौजूद नमी को बनाए रखता है। 


खुजली हो रही है तो एक मग पानी में दो बड़े चम्मच सिरका मिलाएं। नहाने के बाद आखिर में पानी स्किन  पर डालें इससे खुजली कम हो जाती है।  अगर इसके बाद भी खुजली हो साथ ही स्किन  पर दाने और रैशेज आ  जाए तो यह रंग से हुई एलर्जी का संकेत है। ऐसी स्थिति में जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर से सलाह ले। होली के 1 दिन बाद आधा कप पानी दो बड़े चम्मच शहद मिलाएं इसमें एक चुटकी हल्दी डालें अच्छी तरह से मिला कर चेहरे गर्दन और बांहों पर लगाएं इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें फिर पानी से हाथ धो  लेंगे तो ये टेन तो हटाता है और स्किन को मुलायम बनाता है। एलोवेरा जेल या जूस को स्क्रीन पर लगाइए स्किन को मॉइश्चराइज करता है ड्राइनेस और  सन बर्न  से बचाता है। इसमें जिंक होता है जो एंटी इन्फ्लेमेटरी होता है एक बड़ा चम्मच बेसन एक चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पैक बनाये  इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो ले। 

होली के बाद ऐसी करें अपने बालों की देखभाल

 बालों को धोते समय सबसे पहले सूखे रंगों और माइका के छोटे कण निकालने के लिए सादे पानी से धोएं। फिर उंगलियों से बालों में हल्का हर्बल शैंपू लगाएं। स्कैल्प की धीरे-धीरे मालिश करें। फिर पानी से अच्छी तरह धो लें।बाल धोने के बाद आखिर में बालों पर बीयर का इस्तेमाल करें। यह बालों को मुलायम और कंडीशन करेगा। बियर में एक नींबू का रस मिलाएं। शैंपू के बाद बालों में लगाएं। कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और सादे पानी से धो लें।

घर पर अपना आयुर्वेदिक शैम्पू बनाएं। एक लीटर पानी में एक मुट्ठी सूखा रीठा, आंवला और शिकाकाई मिलाएं और रात भर भिगो दें। अगले दिन, धीमी आंच पर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। ठंडा करके छान लें। फ्रिज में रख दें। इससे बाल धोएं।