Movie prime

आखिर क्यों इस गांव के लोग एक सोने के बाद नहीं उठते महीनो तक ,नहीं जान पाए वैज्ञानिक भी

 

रामायण में रावण के भाई कुंभकरण का जिक्र आता है जो एक बार सोता  है तो सीधे 6 महीने बाद ही उठता है। उसके बारे में लिखा गया हैह कि वह 6 महीने खाता था और 6 महीने सोता था अगर आप से कहा जाए की  गांव ऐसा भी है जहाँ  रहने वाला हर व्यक्ति अगर एक बार सोता  है तो कई कई महीनों तक जाग ही नहीं पाता तो क्या आप मानेंगे !शायद नहीं। लेकिन यह सच है। दुनिया भर में कहीं ऐसी जगह है जहां होने वाली विचित्र घटनाएं लोगों को चौंका देती है। कजाकिस्तान में गांव के लोग कई -कई महीनों तक सोते रहते हैं। कजाकिस्तान के कलाची गांव में हर व्यक्ति के सोने की अवधि कम से कम 1 महीना है। आप माने या ना माने यहां अगर कोई व्यक्ति सो गया तो कम से कम महीने भर तक नहीं उठेगा। इसलिए गांव को स्‍लीपी हॉलो  के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है।  इस गांव में कुछ लोगों का हाल तो ऐसा है अगर  घर भी नींद में गए तो आप की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जागेंगे। अगर आप उनके पास बम भी फूट जाए तो भी उनकी नींद नहीं टूटेगी । एकलाची  के लोग लंबी और गहरी नींद को एंजॉय नहीं करते बल्कि इससे काफी परेशान है।  कई बार तो ऐसा हुआ है कि कोई व्यक्ति बीच सड़क में ही सो गया।  फिर कई महीनों तक वहीं पड़ा रहता रहा। 

कुल आबादी में से 14 फ़ीसदी लोगों के साथ लंबी और गहरी नींद की समस्या है

कलाची गांव की कुल आबादी 600 के आसपास है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल आबादी में से 14 फ़ीसदी लोगों के साथ लंबी और गहरी नींद की समस्या है। कलाची  गांव में हमेशा से ऐसे हालात नहीं थी दरअसल पहली बार 2010 में एक ही स्कूल में से जुड़ा मामला सामने आया था तब कुछ स्टूडेंट क्लास रूम में सो गए। यह सभी स्टूडेंट्स लगातार कई दिनों तक सोते रहे। स्कूल मैनेजमेंट और टीचर्स ने उन्हें उठाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनमें से एक भी बच्चा नींद से नहीं जाएगा इसके बाद धीरे-धीरे गांव के 14 फ़ीसदी लोगों ने इस परेशानी का एहसास किया। कजाकिस्तान के कलाची  गांव के लोगों को खुद पता नहीं है ' की आखिर  क्यों और कैसे  कराची गाँव के लोग  कई महीने सोए रहते हैं कुछ लोगों के मुताबिक नींद टूटने पर उन्हें पता नहीं रहता कि वह कैसे और कितने समय तक  कहीं भी सो रही थी। समस्या से दो-चार लोगों का कहना है कि लंबी और गहरी नींद में जाने पर उनका दिमाग सुन्न  हो जाता है उसके बाद भी सपनों की दुनिया में  चले जाते हैं।


क्‍यों लंबी नींद में जाते हैं कलाची के लोग?


दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने कलाची के हर व्‍यक्ति की लंबी नींद की आदत के पीछे की सच्‍चाई जानने की कई बार कोशिश की है. फिर भी आज तक इसका कारण जानने में उनको सफलता नहीं मिल पाई है. हालांकि, कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि कलाची के हर व्‍यक्ति की गहरी और लंबी नींद के लिए खास बीमारी जिम्मेदार है. लेकिन, ये वैज्ञानिक अपने दावे को पुख्‍ता करने के लिए कोई वैज्ञानिक तथ्‍य पेश नहीं कर पाए. फिर भी ज्‍यादातर वैज्ञानिकों के मुताबिक, कलाची गांव के लोग अजीब बीमारी के कारण लंबी नींद में चले जाते हैं.