आखिर क्यों प्लेन में नंगे पाँव नहीं घूमना चाहिए ,फ्लाइट अटेंडेंट ने बताई वजह

हवाई जहाज में सफर के दौरान कई बार कुछ लोग ऐसी हरकत कर देते हैं जिनसे बाकी यात्रियों को यहां तक कि क्रू मेंबर्स को भी परेशानी होती है इसे कोई आपसे सीट बदलने की गुजारिश करता है जब आप सोने की कोशिश कर रहे हो ,कोई जोर से बातें करने लगता है ,कोई मोबाइल पर मूवी देखने लगता है कुछ लोग तो अपने जूते खोलकर मौजो में हो सीट पर ही बैठ जाते हैं। यहां तक कि विमान में वह नंगे पांव ही घूमने लगते हैं लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट का कहना है कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
प्लेन में नंगे पांव या फिर मोजे पहनकर घूमना एक घ्रणित काम है
एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट अटेंड लेयशा पेरेज़ ने बताया कि प्लेन में जूते निकालना ना केवल एक असभ्य एक्टिविटी है बल्कि यह पूरी तरह से अन हेल्थी भी है। कभी-कभी बाथरूम के फर्श पर पानी जैसा एक तरल पदार्थ होता है और लोग उसी में चलते रहते हैं उन्हें यह नहीं पता होता है कि यह गंदगी हो सकती है। क्योंकि प्लेन के टॉयलेट की सफाई होना हमेशा संभव नहीं है। फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि पैरों पर इस तरह के लगे होने से आपको गिरने का खतरा तो रहता ही है साथ ही इससे संक्रमण होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। लेयशा के इस बयान पर अमेरिका के क्रू मेंबर ने भी सहमति जताते हुए कहा कि सभी चीजों से प्यार के लिए प्लीज अपनी जुटते पहने रखें। प्लेन में नंगे पांव या फिर मोजे पहनकर घूमना एक घ्रणित काम है।
हवाई जहाज की केबिन भी अच्छी तरह से साफ नहीं रहते
स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी प्रोफेसर जगदीश खूबचंदानी ने भी इस बारे में लिखा कि लंबी दूरी की उड़ानों में अक्सर लोग और ज्यादातर बच्चे नंगे पांव ही बाथरूम की तरफ जाते हैं।इससे संक्रमण होने का खतरा होता है। अगर पैर में चोट लगी हो तो संक्रमण और भी तेजी से फैल सकता है। हवाई जहाज की केबिन भी अच्छी तरह से साफ नहीं रहते क्योंकि सफाई के लिए केवल 15 से 20 मिनट का ही समय मिल पाता है। इसमें से ज्यादातर समय सीट के पीछे वाली पॉकेट में पड़े कचरे को फेंकने और शौचालय के दरवाजे के हैंडल आदि को ही साफ करने में चला जाता है। आमतौर पर प्लेन के कालीन आदि चीजें गहरी सफाई में 45 से 6 हफ्तों में एक बार की जाती है इसलिए फ्लाइट के दौरान आपको ऐसी हरकतें करने से बचना चाहिए जो अन हेल्थी है।