आखिर आटे की लोई घर में रखना क्यों माना जाता है अशुभ ,यहां जाने इसके पीछे की मान्यता

रसोईघर से ग्रहणी का खास लगाव होता है इससे जुड़ी कई मान्यताएं भी होती है ऐसी ही मान्यता आटे की लोई से भी जुडी हुयी है। इसके बारे में आज हम को बताने जा रहे। माना जाता है कि आटा गूंथने के बाद कभी भी उसके लोई बनाकर नहीं रखनी चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है आजकल इंटरनेट में यह बहुत वायरल हो रही है कि रात में आटा गूथ कर नहीं रखना चाहिए इसके पीछे कई वजह दी जा रही है।
क्यों नहीं बना कर रखते हैं आटे की लोई
हालांकि अभी इसकी वैज्ञानिक पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन हम इससे जुड़ी कुछ मान्यताओं के बारे में बताएंगे आपको पता है कि घरों में आटे की लोई बनाकर नहीं रखी जाती से शुभ माना जाता है दरअसल किसी के मरने के बाद पिंड बनाया जाता है ऐसे में आटे की लोई को पिंड का प्रतीक मानकर इसे अशुभ बताया गया है। हिंदुओं में पिंडदान की परंपरा होती है जिसमें मृत व्यक्ति की पिंड दान में आटे के गोला बनाकर जलधारा में प्रवाहित किया जाता है।
गूंथा हुआ आटा भी पिंड हीं माना जाता है
ऐसी मान्यता है कि बीच में गूंथा हुआ आटा भी पिंड हीं माना जाता है क्योंकि वह उसी आकार में रखा जाता है इसलिए इसे अशुभ माना जाता है। वहीँ आटे को बहुत देर से गूंद कर रखने से ऐसे बैक्टीरिया आ सकते हैं ऐसे में उसकी लोई बनाकर पहले नहीं रखनी चाहिए क्योंकि अगर आपने इसे ठीक से स्टोर नहीं किया तो स्वास्थ्य के लिए बुरा साबित हो सकता है आटे को गूंदने की आधे घंटे में रोटी बना लेनी चाहिए।