Movie prime

पैरो पर जम रही टेनिंग की वजह से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा ,बस करे ले ये घरेलू उपाय

 

चाहे घर पर नंगे पांव चलना हो या फिरबाहर चप्पलो में धुप , धूल मिट्टी में निकलना हो  पैरों पर गंदगी जमी जाती है कई बार ट्रेनिंग होने पर पैरों का चप्पल का डिजाइन ही छप जाता है ऐसे में पार्लर के महंगी ट्रीटमेंट से भी बेहतर असर दिखाते हैं। घर के कुछ ऐसे आसान से नुस्खे हैं जो इस टेनिंग  को दूर करने के लिए कमाल का असर दिखाते हैं लेकिन इनका सही तरह का इस्तेमाल करना भी जरूरी है यह फूट पैक्स  पैरों को स्क्रब भी करते हैं और उनकी रंगत निखारते  हैं आज हम आपको बताते हैं कि काले काले पैरों का पेडिक्योर कर टैनिंग दूर कर सकते हैं। 

cream

1 दूध और क्रीम 

पैरो पर नजर आने वाले कालेपन को दूर करने के साथ ही यह नुस्खा  उन्हें नमी भी देगा ,पर्याप्त नमी पिगमेंटेशन को कम करने में सहायक होती है एक कटोरी में चार -पांच चम्मच कच्चा दूध लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच  ताजा क्रीम या मलाई मिला लें इसे हाथों से पैरों पर लगाएं और 2 से 3 घंटे बाद धो लें इस मिश्रण को आप रात भर भी पैरों में  लगाए  रख सकते हैं। 

cream

2 ओट्स और दही 

दही में ओट्स को पीसकर डालें और पैरों पर  लगाले और 20 मिनट बाद धो लें यह भी एक अच्छा पेडिक्योर  की तरह काम करता है इसे आप हफ्ते  में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही पैर धोने के बाद मॉइश्चर लगा सकते हैं। 

cream

 3 दही और टमाटर 

टमाटर  का रस स्किन केपीएच लेवल को बैलेंस करने में फायदेमंद होता है। इससे स्किन साफ और चमकदार बनाने के लिए लगाया जा सकता है ,वहीं दही स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार है कालापन दूर करने के लिए टमाटर का छिलका निकाल कर उसे पीस लें अब इसमें एक चम्मच दही मिलाएं और पैरों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद  धोले।