Movie prime

बिना टिकट दिल्ली की इन जगहों पर सैर ,मेट्रो के बीच में आएंगे ये सफर

 

मेट्रो में अपनी कई रंगों की लाइन में सफर किया होगा। लेकिन आज हम उस मेट्रो लाइन के बारे में बता रही जा रहे हैं जो दिल्ली के बाहरी क्षेत्रों में सबसे पहले कनेक्ट हुई थी हम यहां बात कर रहे हैं ब्लू लाइन मेट्रो की  द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी  मेट्रो तक 50 मेट्रो स्टेशनों के साथ जुड़ी हुई है। इतना ही नहीं इसकी एक ब्रांच लाइन भी है जिसमें लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर आठ अन्य स्टेशन है यह लाइन यमुना बैंक स्टेशन को वैशाली से जोड़ती है  वैसे खराबी के मामले में ब्लू लाइन का कोई मुकाबला नहीं है लेकिन इस लाइन में ऐसी कई घूमने की जगह मौजूद है जहां आप मेट्रो से उतर कर घूम फिर सकते हैं आज हम आपको इन स्टेशनों के बारे में बताते हैं। 

axar

1 अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन -स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर

  हमारी  लिस्ट में सबसे पहले अक्षरधाम आता है मंदिर यमुना नदी के किनारे स्थित इस खूबसूरत संरंचना ने  दुनिया के सबसे बड़े  मंदिर परिसर का रिकॉर्ड दर्ज किया है इस मंदिर की वास्तुकला हिंदू संस्कृति की प्राचीन परंपराओं को दर्शाने में कोई कमी नहीं छोड़ती है। यह आध्यात्मिक मंदिर और इसका परिसर मुख्य रूप से स्वामीनारायण के कार्य और जीवन को समर्पित है। 

axr

2  सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन -पुराना किला 


। इस जगह का विशाल प्रवेश द्वार शुरू में मुगल सम्राट हुमायूं द्वारा बनाया गया था लेकिन बाद में पूरे परिसर का निर्माण सम्राट शेर शाह सूरी ने किया था यह जगह तीन भव्य प्रवेश द्वारों के साथ एक ऐतिहासिक चरित्र को दर्शाती है जिन्हें हुमायु ,दरवाजा तालाकी दरवाजा और बड़े दरवाजे के नाम से जाना जाता है। साइट हरे भरे खूबसूरत लोन और एक सुंदर झील से घिरी  हुई है। 

axar

3 बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन -अग्रसेन की बावली

अग्रसेन की बावड़ी शहर में एक ऐतिहासिक जगह है जो कई कारणों से आज भी  फेमस है ये बावड़ी जिसमें 103 सीढ़ियां है जो लाल पत्थर से बनी हुई है। ऐसा माना जाता है कि महाराजा अग्रसेन ने पहले महाभारत काल में बावड़ी का निर्माण किया था फिर, 14 वीं शताब्दी में तुगलक काल के दौरान इसका पुनर्निर्माण किया गया था। इस जगह को कई फिल्मों में दिखाया जाता है।