कमरे को गर्म करने के लिए हीटर का इस्तेमाल करना कही ना ले आपकी जान ,यहां जाने कैसे बचे

सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल करना बहुत आम है हालांकि ठंड से बचने वाला है या उपकरण भी जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के संभल में एक दंपति की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। पति पत्नी रूप में हीटर चलाकर सो गए आइए जानते हैं, क्या है रूम हीटर के खतरे, कैसे रूम हीटर चलाकर सोने से जा सकती है जान।
लगातार रूम हीटर के चलने से कमरे में ऑक्सीजन कम होने लगता है
बाजार में कई तरह के रूम हीटर मौजूद है जैसे इन्फ्रारेड हीटर, फैन हीटर और ऑयल हीटर। सब अलग-अलग तरह से काम करते हैं। ऑयल हिटर को थोड़ा बेहतर माना जाता है हालांकि मकसद सबका एक ही होता है। वह है ,कमरे में मौजूद हवा को गर्म करना। कमरे में हवा को गरम करने के दौरान हीटर हवा को ड्राई भी कर देता है। यहीं से रूम हीटर के नुकसानदेह साबित होने की शुरुआत होती है। लगातार रूम हीटर के चलने से कमरे में ऑक्सीजन कम होने लगता है और नमी भी खाने लगता है। यह ड्राई आई और नोज ब्लॉकेज जैसी समस्याओं को जन्म देता है।
कैसे ऑक्सीजन के स्तर को कम कर देता है रूम हीटर
जब बंद कमरे में इलेक्ट्रिक रूम हीटर का इस्तेमाल होता है तो उसमें कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलता है। कार्बन मोनोऑक्साइड एक जहरीला गैस है यह गैसोलीन, केरोसिन, तेल, प्रोपेन, कोयला, या लकड़ी के जलने से उत्पन्न होती है। कार्बन मोनोऑक्साइड के लगातार हिसाब से कमरे में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। अगर कमरे में वेंटिलेशन ना हो तो ऑक्सीजन का स्तर काफी तेजी से नीचे गिरता है ऐसे में रूम हीटर चलाकर इंसान इत्यादि को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है सीने में दर्द उठता है या गंभीर स्थिति में मौत भी हो सकती है।
किन बातो का रखे ध्यान
ऑक्सीजन के कम होने पर कार्बन मोनोऑक्साइड के बढ़ने से कमरे में मौजूद व्यक्ति को सिरदर्द हो सकता है,चक्कर आ सकते हैं ,पेट में दर्द हो सकता है ,उल्टी भी शुरू हो सकती है लगातार इस्तेमाल से ड्राई स्किन एलर्जी होने लगती है ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर इन परेशानियों से बचा जा सकता है।
रूम से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से बचने का एक तरीका यह है कि जब कमरे में कोई ना हो तब हीटर चलाये जब पर्याप्त मात्रा में गर्म हो जाए को बंद कमरे का दरवाजा खोल दे।फैन हीटर, इन्फ्रारेड हीटर और अंगीठी के बजाय ऑयल हीटर का इस्तेमाल अधिक सुरक्षित रहता है।