Movie prime

ये है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट शराब ,जिनकी खाली एक घूंट भी ले सकती है जानलेवा

 

शराब प्रेमियों की पसंद और उनकी जेब के मुताबिक  मार्केट में कई किस्म की एल्कोहलिक ड्रिंक्स मिलते हैं इनमें एल्कोहल की प्रतिशतता अलग-अलग होती है मसलन बीयर में चार से आठ परसेंट तो दूसरी किस्म की शराब में 40 परसेंट से ज्यादा अल्कोहल की मात्रा होती है भारत में तो आमतौर पर 50 फ़ीसदी से ज्यादा तीव्रता वाले ड्रिंक्स की कल्पना भी नहीं होती है ऐसे में अल्कोहल से सरोबार वोदका या रम की कल्पना भी नहीं कर सकते जिसकी सीधे एक नीट घूंट पीने पर लोगों की जान  बनआये  जी हां ऐसे ही कई ड्रिंक्स दुनिया में है जिनमें हैरान करने वाली मात्रा में एल्कोहल प्रतिशतता है। 

shrab

यह शराब  इतनी खतरनाक है इनकी  बोतलों पर दर्जन भर तक चेतावनी लिखी रहती है यह आसानी से मार्केट में उपलब्ध नहीं होती कुछकी सीधे तोर पर खरीद फरोख्त नहीं कर सकते इनको साथ लेकर यात्रा करने पर भी प्रतिबंध है जब  ये एल्कोहॉल इतना खतरनाक है तो सवाल उठना लाजमी है और  इनको बनाने की क्या जरूरत है वहीं एक्सपर्ट्स के अनुसार इन्हें सीधा बिना कुछ मिलाएं पीने के लिए नहीं बनाया गया है इन्हें जूस या दूसरे नॉनएल्कोहलिक तरल पदार्थ में मिलाकर कॉकटेल ड्रेस तैयार करने में इस्तेमाल किया जा सकता है आज हम आपको कुछ ऐसी खतरनाक शराब के बारे में बताते हैं जिनमें अल्कोहल जानलेवा मात्रा में उपलब्ध होती है और इन्हें बिना नॉन एल्कोहोलिक ड्रिंक मिलाकर पीना खतरनाक हो सकता है। '

shrab

1 Polmos Spirytus Rektyfikowany Vodka :पोलेंड में बनी इस वोदका  नाम है  पोलमॉस स्पिरिटस रेक्टिफिकोवानी  इसमें 96 परसेंट एल्कोहल होता है इसका इस्तेमाल मेडिकल उद्देश्य दूसरे कॉकटेल्स या ड्रिंक्स के लिए बेस्ट स्परिट की तौर पर किया जाता है मार्केट में मौजूद सबसे स्ट्रांग वोदका  मानी जाती है नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया की एक टीनेजर निकोल बिकेलर ने 18 वे जन्मदिन पर पर इसके  कुछ शॉट्स पी ली है जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। 

sprit

2 Everclear 190  :मक्के से तैयार हुई इस अमेरिकी स्परिट  में 95 परसेंट एल्कोहल है यह इतनी स्ट्रांग है कि अमेरिका के कई राज्यों में इस पर बैन लगा दिया गया है इसकी बोतल पर भी कई तरह की चेतावनी छपी  हुई होती है जैसे की इसे आप नीट ना पिए और  इसे आग की लपटों से दूर रखें रिपोर्ट के अनुसार इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह मिल चुकी है। 

sprit

 3 Bruichladdich X4 Quadrupled Whisky  :यह व्हिस्की स्कॉटलैंड में तैयार होती है इसके नाम का उच्चारण ब्रुख़लाडी एक्स4  इसे चार बार डिस्टिलेशन की प्रक्रिया से गुजर कर तैयार किया जाता है इस में अल्कोहल की मात्रा 1% है दावा है कि अभी तक की सबसे स्ट्रांग सिंगल माल्ट व्हिस्की है। 

sprit

4 Hapsburg Absinthe XC  :व्हिस्की  रम आदि की तरह एब्सिंथ भी एक तरह का एल्कोहलिक ड्रिंक है  यह ड्रिंक हरे रंग का होता है एल्कोहलिक तीव्रता  के मामले में इटली की  ये ड्रिंक काफी फेमस है इस ड्रिंक में  तो इसमें 89 पॉइंट 9 परसेंट एल्कोहल होता है इसका इस्तेमाल दूसरे ड्रिंक्स के साथ मिक्स करने के लिए किया जाता है।