Movie prime

बाथरूम के गंदे टाइल्स को एकदम चमका देगा ये क्लीनर ,ऐसे बनाये घर पर

 

घर की सबसे ज्यादा गंदी जगहों में से एक बाथरूम होता है जिसे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता लगातार पानी और साबुन  पड़ने की वजह से बाथरूम के टाइल्स बहुत ही ज्यादा गंदी दिखने लगते हैं वही अगर टाइल्स की बात करें तो  इन्हे साफ करना कई बार इतना मुश्किल लगता है कि हम बस यूं ही वाइपर  चला कर अपने बाथरूम के टाइल्स को ऐसे ही छोड़ देते हैं आज हम आपको बाथरूम टाइल्स की सफाई के  बारे में पूरी जानकारी बताते हैं । 

tails

अगर आप बाथरूम की सफाई के लिए केवल डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे साफ नहीं होंगे  डिटर्जेंट साबुन के दाग रह जाएंगे ऐसे में डिटर्जेंट से साफ़ करनेसे  बचने की कोशिश करें आप हार्पिक  बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल करके टाइल्स  को साफ कर सकते हैं इसके अलावा कुछ नॉर्मल चीजों का इस्तेमाल करके भी आप बाथरूम की टाइल्स को साफ कर सकते हैं आज हम आपको बाथरूम की टाइल साफ करने के DIY टाइल्स क्लीनर   के बारे में बताते हैं। 

tails

इसके लिए दो चम्मच डिटर्जेंट ,एक बड़ा चम्मच बेकिंग पाउडर और एक चम्मच हार्पिक  बाथरूम क्लीनर की जरूरत पड़ेगी यह अकेले बाथरूम में इस्तेमाल करेंगे तो इनसे बाथरूम की टाइल्स पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर इनको साथ में मिलाकर इस्तेमाल करेंगे फिर बहुत ही जल्दी काम करेंगे एक बात का ध्यान रखें कि बाथरूम क्लीनर  बनाते समय यह झाग जरूर छोड़ेगा लेकिन आप इसे चम्मच से घोल ले जिससे झाग बैठ जाए। । 

tail

अब आपको करना यह है कि इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर इसे पूरी बाथरूम में फैला दें वाइपर से नहीं बल्कि ब्रश से इसे  रगड़े कम से कम 5 मिनट तक इसे  रगड़े इससे कम समय में इससे कम समय में आपके टाइल्स में गंदगी रह जाएगी और ये ठीक से साफ नहीं होंगे अधिक देर तक  रगड़ने से आपके बाथरूम के टाइल्स में क्लीनर पूरी तरह से फेल जाएगा इसे 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दें फिर पानी डालकर वाइपर चला दे यह सिर्फ बाथरूम के लिए नहीं बल्कि नॉर्मल किचन के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।