चौधरी चरण सिंह के इन प्रोफेसर्स ने बनाया ऐसा पाउडर ,जो नहीं आने देगा आपके घर में सीलन

मकानों में आने वाली सीलन अक्सर लोगो को परेशान करती है इसकी वजह से मकान में कई बार दुर्गंध भी आने लगती है। मकान -दुकान सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के बाद दीवारों पर लगने वाले सीलन से बचने के को जल्दी ही मार्केट से महंगे उत्पाद खरीदने की जरूरत नहीं होगी ।
चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस के रसायन विज्ञान विभाग ने विकसित री-डिस्पर्सिबल पाउडर के जरिए काफी कम कीमत पर सीलन से बचा जा सकता है। यह पाउडर ना केवल मार्केट के उत्पादों से कम टॉक्सिस एवं सस्ता होगा बल्कि औद्योगिक इकाइयों में आसानी से तैयार हो सकेगा।
यह पाउडर पूरी तरह से जल प्रतिरोधी है। सहायक प्रोफेसर डॉ नोजिया तरन्नुम एवं रिसर्च स्कॉलर पूजा द्वारा तैयार पाउडर विधि का पेंटेड में लाया गया है जल्दी ही इसके व्यावसायिक उत्पादन के लिए विभिन्न उद्योगों से टाईअप की प्रक्रिया शुरू होगी।
डॉक्टर नाजिया के अनुसार यह पाउडर विभिन्न अव्ययों से तैयार हुआ है। बाजार में जो उत्पादन है उनके निर्माण के लिए महंगे केटेलिस्ट भारी तत्व अवयवों का प्रयोग होता है यह प्रक्रिया ना केवल महंगी होती है बल्कि लंबी और इसमें विषाक्तता भी ज्यादा होती है। यह पाउडर स्प्रे ड्राइंग प्रोसेस से तैयार हुआ हैडॉ.नाजिया एवं पूजा के अनुसार, इस पाउडर से निर्माण उद्योग को बड़ा लाभ होगा। कुल मिलाकर यह पाउडर सस्ते में दीवारों की सीलन को सोख लेगा। विवि को पाउडर विकसित करने की प्रक्रिया पर ही पेटेंट मिला है।