Movie prime

सफेद शर्ट के दाग को मिनटों में खत्म करेंगे ये उपाय

 

सफेद कपड़े पर अगर दाग लग जाता है तो उसे हटाना काफी मुश्किल होता है महिलाएं दाग हटाते - हटाते परेशान हो जाती है लेकिन उसका दाग नहीं हटता है ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं इसे सफेद कपड़े के दाग आसानी से हट जाएंगे और उन की चमक भी लौट जाएगी। 

daag

1  सफेद शर्ट के कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आसानी से आपको घर में उपलब्ध हो जाएगा ऐसे कपड़ों से दाग हटाने के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें इस पेस्ट को दाग के ऊपर लगा दे इसे कपड़े पर 5 मिनट तक लगा रहने दें और ब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ लड़ते हुए दाग को साफ कर लें जिससे कपड़े का फटने का डर भी नहीं रहता और सब्जी और हल्दी का दाग आसानी से साफ हो जाता है। 

daag

2  वैसे तो टूथ पेस्ट का इस्तेमाल दांतो को साफ करने के लिए करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि  छोटे से  पेस्ट से कपड़े पर लगे दाग को भी आसानी से हटा सकते हैं दरअसल टूथपेस्ट कपड़ों पर एक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं कपड़े पर लगे दाग वाले हिस्से को पानी से हल्का गिला कर ले और उसके ऊपर टूथपेस्ट  लगा कर 5 मिनट के लिए छोड़ दें इस दौरान टूथपेस्ट दाग को ढीला करने का काम करता है इसके बाद कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से दाग को रगड़ने जिससे कपड़ा बिल्कुल साफ और चमकदार हो जाएगा। 

daag

 3 महिलाएं नाखून से पुराने नेल पेंट हटाने के लिए रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं जिससे कपड़ों पर लगे दाग धब्बों को हटाने के लिए क्लीनिंग एजेंट के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं इसके लिए दाग वाली जगह पर ही रिमूवर को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ब्रश साफ पानी की मदद से से धो लें इस नुस्खे से एकदम दाग गायब हो जाएगा। 

tyu

कपड़ों से जिद्दी दाग हटाना काफी मुश्किल काम होता है इसके से महिलाओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर कपड़ों पर लगे दाग को साफ करने से बचना  चाहती है तो छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखें अगर कपड़े पर सब्जि यां हल्दी का दाग लगता है तो तुरंत उसे पानी  की मदद से धो लें ऐसा करने से दाग का रंग नहीं चढ़ता है और वह सामान्य सी धुलाई की मदद से आसानी से साफ हो जाता है इसके अलावा दाग  वाले कपड़ों को हमेशा पानी में भिगोने के बाद ही दो ना चाहे जब भी कपड़ो से दाग हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करे।