Movie prime

चॉकलेट से बने ये फेस मास्क चेहरे की रंगत को बढ़ा लगा देंगे आपकी खूबसूरती पर चार चाँद

 

चॉकलेट खाने में जितनी  टेस्टी होती हैं उतनी ही यह खूबसूरती बढ़ाने की भी काम आती है ऐसे में आज हम आपके लिए चॉकलेट से बने हुए कुछ फेस मास्क के बारे में बताते हैं जिनको लगाकर आप आपकी स्किन को चमका सकते हैं। 

shahd

1 शहद चॉकलेट मास्क: चॉकलेट में शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार करें फिर से 30 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाकर रखें इससे 30 मिनट बाद धो लें आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट हो जाएगी। 

shahd

2 मुल्तानी मिट्टी और चॉकलेट मास्क :मुल्तानी मिट्टी के साथ चॉकलेट को मिलाकर इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें यह फेस मास्क स्किन को अंदर से नरिश  करेगा और गंदगी बाहर रखेगा। 

shahd

 3 चीनी और चॉकलेट मास्क :चॉकलेट में चीनी को मिलाकर मास्क को  तैयार कर ले इसे स्किन पर 5 मिनट लगाने के बाद धो लें इससे स्किन क्लीन और सॉफ्ट हो जाएगी।