
गर्मियों की छुट्टियां पड़ने वाली है इस दौरान कई घरो में वेकेशन की चर्चा भी चल रही है कई लोग अच्छी डेस्टिनेशन की तलाश में जुटे हैं ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कौन सा डेस्टिनेशन गर्मियों की छुट्टियों में आपके लिए सही रहेगा।
चितकुल : चितकुल हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का एक खूबसूरत गांव है यह भारत के बॉर्डर पर बसा हुआ सबसे आखरी शहर है यह ऐसा गांव है जहां भारतीय बिना किसी परमिशन की आजादी से घूम सकते हैं यहां का खर्चा करीब ₹15000 है यहां पर आपको घूमने की कई जगह मिल सकती है जैसे कि भारत का आखरी ढाबा ,माती मंदिर, बसपा नदी ,हाइड्रो फ्लोर मिल ,बोध मंदिर, बौद्ध मंदिर, सेब के बाग और चितकुल फोर्ट .
अल्मोड़ा :अल्मोड़ा उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत जगह में गिना जाता है यह जगतरा खंड के कुमाऊं माउंटेन में है अल्मोड़ा की आबादी करीब 35,000 है यहां कई घूमने की जगह है यूनिक हैंडीक्राफ्ट ,प्राचीन मंदिरों के लिए सबसे बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है यहां पर जाने का खर्चा करीब ₹10000 है।
कुर्ग :कर्नाटका गुरु गुरु खुली छोटी और खूबसूरत घाटियों का गढ़ है फैमिली वेकेशन के लिए से भारत की सबसे अच्छी टूरिस्ट स्पॉट में गिना जाता है यहां के विशाल चाय के बागान हरे-भरे जंगल और प्रकृति की खूबसूरती को देखने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं यहां का खर्चा 25 से ₹30000 है।