
वैशाख अमावस्या के दिन शनिवार होने की वजह से शनि अमावस्या है इसे शनि अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है हर महीने की कृष्ण पक्ष की 15वीं तिथि को अमावस्या होती है इस तिथि को कृष्ण पक्ष का समापन होता है अगली तिथि शुक्ल पक्ष की प्रारंभ होती है।
इस बार शनि अमावस्या को सूर्य ग्रहण लग रहा है जो साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण है ज्योतिष के अनुसार 30 अप्रैल को देर रात 12:15 बजे से सूर्य ग्रहण लगेगा सूर्य ग्रहण आंशिक होने की वजह सेसूतक मान्य नहीं होगा इस दिन शनि अमावस्या के दिन सुबह से ही प्रीति योग लग रहा है दोपहर में 3:20 तक रहेगा उसके बाद आयुष्मान योग शुरू हो जाएगा।
अश्विनी नक्षत्र भी रात 8:15 बजे तक रहेगा यह मांगलिक कार्य के लिए शुभ होते हैं आवश्यक दान शुरू कर दे इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है इस दिन पित्तरो की पूजा होती है शनि अमावस्या के दिन शनि देव की पूजा करना भी शुभ होता है स्नान के बाद शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा करें और उनको काला या नीला वस्त्र नीले फूल काला तिल सरसों का तेल आदि का दान करना चाहिए।