इन देशो में है भारतीय रूपये की धूम ,कर सकते है कम पेसो में धड्ड्ले से घुमाई

बहुत से ऐसे देश है जहां घूमने भारतीयों को काफी महंगा पड़ता है ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रुपए की तुलना में उन देश की करेंसी वैल्यू ज्यादा है अमेरिका और यूरोप उन देशो में से एक है यहां डॉलर और यूरो की कीमत भारतीय रुपए की तुलना में काफी ज्यादा है जिस कारण भारतीयों को यहां घूमना काफी महंगा पड़ता है इन देशों के अलावा कुछ ऐसे देश में जहां आप बेफिक्र होकर घूम सकते हैं क्योंकि इन देशों में की करेंसी की कीमत भारतीय रुपए की तुलना में काफी कम है आज हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां पर आप सस्ते में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
1 वियतनाम :वियतनाम साउथ एशिया का एक देश है पूरी दुनिया में वियतनाम अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है यहां की खूबसूरत बीच ,कल्चर ,टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं भारत का ₹1 यहां पर 294 पॉइंट 81 वियतनामी डोंग के बराबर है यानि अगर आपके पास भारतीय करेंसी के ₹100 है तो यह वियतनाम डोंग के 29 ,421 के बराबर है।
2 लाओस :इस देश के बहुत से खूबसूरत गांव और वाटरफॉल से जो टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करते हैं यहां करेंसी का नाम कीप है 1 भारतीय रुपया लगभग 188 कीप के बराबर है यानी अगर आपके पास 100भारतीय रुपए है तो यह लगभग 18 ,864 कीप के बराबर है।
3 पराग्वे: पराग्वे को साउथ अमेरिका का दिल माना जाता है पराग्वे की करेंसी का नाम गुआरानी है 1 भारतीय रुपया लगभग 86 पॉइंट 0813 गंगवानी के बराबर हैयानी अगर आपके पास 100 भारतीय रुपए हैं तो वह 8,607 गुआरानी के बराबर है।