Movie prime

सर्दियों में गुड़ खाने के है अनगिनत फायदे ,लेकिन नकली गुड़ सेहत के लिए है खतरनाक ,ऐसे करे पहचान

 

सर्दी के मौसम में गुड़ का सेवन करना काफी लाभदायक माना जाता है विशेषकर पहाड़ी इलाकों में गुड़ काफी सेवन किया जाता है ,क्योंकि शरीर को कई विटामिन और आयरन देते हैं  गुड़ केवल वजन कम करने में फायदेमंद होता है बल्कि डाइजेशन सिस्टम और ब्लड सरकुलेशन को भी मेंटेन करता है । 

good

गुड़ को मिलाकर कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं ,जो शरीर को गर्म रखते हैं सर्दियों के मौसम में गुड़ की अच्छी डिमांड होने की वजह से मार्केट में मिलावटी खून भी बेचा जाता है। ऐसे में इसे खरीदते समय आपको सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि यदि आप मिलावटी खाते हैं तो आप की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती ,आज हम आपको बताते हैं कि कैसे नकली और मिलावटी गुड़ के बीच अंतर कर सकते हैं। 

good

रंग से करें पहचान 

असली गुड़  की पहचान यह है जिसका रंग डार्क ब्राउन होता है यदि गुड़ का कलर सफेद हल्का ,पीला है और कुछचमकदार  है समझ ले कि गुड़ की क्वालिटी में मिलावट है। 

good

ऐल्कोहॉल से करें जांच

वही असली गुड़ को जांचने के लिए आप अल्कोहल की मदद ले सकते हैं पहले आधा चम्मच गुड ले उसमें 6 मिलीलीटर एल्कोहल डालकर मिला लें अब इसमें बूंद-बूंद कंस्ट्रेंट हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिला इसके बाद यदि गुड़ का रंग गुलाबी हो जाता है इसका मतलब यह है कि गुड मिलावटी यानी की डुप्लीकेट है। 

good

पानी से करें असली-नकली का फर्क  

मिलावटी गुड को मीठा बनाने के लिए इसमें शुगर क्रिस्टल मिलाए जाते हैं। असली गुड़ की पहचान करने के लिए आप इसे पानी में घोले। अगर यह तैरता रहता है तो समझ जाइए कि ये असली गुड है । वही, अगर ये पानी में नीचे बैठ जाता है तो सावधान हो जाएं, यह गुड नकली है।