Movie prime

बाबा वेंगा के द्वारा की गयी भविष्यवाणियाँ हो रही है सच ,दुनिया के तबाह होने की भी की थी भविष्यवाणी

 

महान रहस्यमई और अंधी बाबा वेंगा ने कुछ अविश्वसनीय भविष्यवाणी की है और ऐसा लग रहा है कि कुछ  तो सच हो गई है अपनी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए बाबा वेंगा  भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की समान प्रसिद्धि प्राप्त की है उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी हमें लगता है कि उनमें से कुछ अभी दुनिया भर में हो हो रहे हैं उनके द्वारा भविष्यवाणी कई साल पहले की गई थी हालाँकि अब वह  इस दुनिया में नहीं है। 

venga

एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा वेंगा  2022 के लिए भविष्यवाणी की थी और कई देश ऐसे ही देश और आस्ट्रेलिया में खतरनाक बाढ़ आएगी और यह निश्चित रूप से हो रहा है उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हो रही है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया कुछ इस समय इस साल की शुरुआत में भारी बारिश थी जिसकी वजह से काफी बाढ़ भी आई थी वबाबा वेंगा ने यह भी कहा था कि सूखे के परिणामस्वरूप कई शहर पानी की कमी से प्रभावित होंगे इस समय ऐसा यूरोप में हो रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार पुर्तगाल में सरकार ने अपने नागरिकों से अपने पानी के प्रयोग को प्रतिबंधित करने के लिए कहा है और इटली वर्तमान में 1950 के दशक के बाद सबसे खराब  सूखे  से गुजर रहा है । 

venga

वेंगा के द्वारा 2022 में की गई 6 भविष्यवाणी में से कुछ तो सच साबित हो गई है वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था 1996 में उनका निधन हो गया उनकी भविष्यवाणी अभी भी हर साल सुर्खिया बटोरती  है कहा जाता है कि एक  बवंडर  के दौरान वो  खो गई थी जब वह मिली तो उनकी आँखे  धूल से भरी  हुई थी उनका परिवार काफी गरीब था और इलाज के लिए पैसा नहीं था ऐसे में वेंगा ने अपनी दृष्टि खो दी हालांकि अंधे होने के बावजूद भी उन्हें भविष्य देखने का भगवान ने तोहफा दिया था उन्होंने मरने से पहले भविष्यवाणी की थी कि है दुनिया साल 5079 में खत्म हो जाएगी।