हनीमून के लिए ढूंढ रहे है सस्ती और रोमांटिक जगहें तो ये है जन्नत से भी खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन

शादी के बाद हनीमून पर जाना हर किसी कपल के लिए काफी खास होता है। माना जाता है कि हनीमून के बाद कपल्स वैवाहिक जीवन की शुरुआत अच्छी तरह से करते हैं। जब किसी की शादी होती है तो वह शादी से या पहले शादी के बाद प्लानिंग करते हैं और हनीमून के लिए कहां जाना है लेकिन कई बार कपल्स गलत जगह का चुनाव कर लेते हैं अगर आप भी शादी के बाद हनीमून जाने का प्लान बना रहे हैं और किसी सस्ती जगह के साथ रोमांटिक जगह की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है।
1 धर्मशाला :
अगर आप हनीमून के लिए हिमाचल प्रदेश में किसी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप कुल्लू मनाली नहीं धर्मशाला जाये धर्मशाला कुल्लू मनाली से काफी अच्छी ,रोमांटिक और सस्ती भी हैं आप अपने हमसफर के साथ इस जगह पर जीवन की शुरूआत कर सकते हैं धर्मशाला में हनीमून के लिए 1 दिन का खर्च लगभग 3 से ₹4000 के बीच है और वहां पर घूमने के लिए आपको एक से एक बेहतरीन जगह मिल जाएगी।
2 ऊंटी:
भारत में हनीमून मनाने के लिए ऊंटी सबसे बेस्ट जगहों में से एक अच्छी जगह मानी जाती है ,पहाड़ों से घिरे ऊंटी एक नहीं बल्कि कई अद्भुत हजारों के लिए काफी फेमस है यहां स्थित नीलगिरी की पहाड़ियों में आप अपने पार्टनर के साथ सुकून से घूम सकते हैं यकीनन यहां की जलवायु आपके हनीमून को यादगार बना देगी ऊंटी में हनीमून के लिए तकरीबन 1 दिन का खर्च 2500 से ₹3500 के बीच है और यहां पर कई होटल्स है ऊंटी में घूमने की एक से एक बेहतरीन जगह हैं।
3 नैनीताल :
हनीमून के लिए उत्तराखंड सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है लेकिन अगर आप रोमांटिक जगह के साथ सस्ती जगह की तलाश में हैं तो आपको नैनीताल जरूर जाना चाहिए। समुंदर तल से लगभग 900 से अधिक ऊंचाई पर स्थित नैनीताल प्राकृतिक नजारों से परिपूर्ण स्थल है दिल्ली ,हरियाणा ,पंजाब शहर से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। नैनीताल में हनीमून की 1 दिन का खर्च लगभग ढाई हजार से ₹3500 के बीच है यहां पर घूमने की कई खूबसूरत जगह हैं।