Movie prime

घर में छिपकलियों ने मचा रखा है आतंक तो घरेलू उपाय आएंगे आपके काम

 

घर में हर कमरे की दीवार पर घूमती है उल्टी लटकी हुई छिपकली देखकर कई बार मन खराब हो जाता है कई लोगों को डर लगने लगता है बाथरूम में छिपकली दिख जाए तो अंदर पैर  रखना मुश्किल होता है ऐसे में छिपकली को भगाने के नुस्खे ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह है यहां आपके लिए कुछ घरेलू nushkhe  दिए गए हैं जो छिपकली को घर से दूर भगाने में मददगार साबित हो सकते हैं। 

chipkli

1  अंडे के छिलके :अंडे के छिलकों से छिपकली  दूर भागती है ऐसे में छिलकों का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है घर के  कोने कोने में जहां छिपकली सबसे ज्यादा दिखती है वहां अंडे के छिलके  रख दे  छिपकली नजर आना बंद हो जाएगी। 

chpkli

2 काली मिर्च का स्प्रे :पेपर स्प्रे या काली मिर्च का स्प्रे छिपकलियों पर इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए आपको बाजार से पेपर स्प्रे खरीदने की जरूरत नहीं है  आप इसे घर पर ही बना सकते हैं एक स्प्रे बोतल पानी में  भरे  और इसमें काली मिर्च पीसकर  डाल दीजिए जहां भी छिपकली   दिख जाये तो  उसके शरीर पर पेपर स्प्रे छिड़क दीजिए इससे इस तरह से छिपकली के शरीर पर जलन होगी और वह आपकी नजर से हमेशा बचकर रहेगी। 

chipkli

 3 नेफ़थलीन की गोलियां :कपड़ों  के कीड़े दूर करने वाली नेफथलीन  की गोलियों का इस्तेमाल छिपकली भगाने में किया जा सकता है अगर घर में बच्चे पालतू जानवर नहीं है इन गोलियों का अलमारी के ऊपर ऊंचाई पर बने जिस से बच्चे न गोलियों के संपर्क में ना आये।