Movie prime

क्या आपका बच्चा भी लाड प्यार से बिगड़ गया है ?? तो Over parenting की इन आदतो को परेंट्स आज ही छोड़े

 

ऐसा कहा जाता है की बच्चे किस्मत से ही मिलते है और इसलिए उन्हें बड़े प्यार से रखा और पाला जाता है। लेकिन कई बार बच्चो को दिया हुआ ज्यादा प्यार उनके लिए हानिकारक हो सकता है। ये तो सभी पेरेंट्स चाहते है की उनके बच्चे की मुँह मांगी चीज पूरी हो और उसे दुनिया की सारी ख़ुशी और प्यार मिले। इसके लिए वे अपनी जी जान लगा देते है। बच्चो के लिए प्यार काफी जरुरी है लेकिन हर चीज एक लिमिट में ही अच्छी होती है। यानी की जरूरत से ज्यादा प्यार व दुलार भी बच्चो के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में आपको बता दे की जरूरत से ज्यादा प्यार और लाड यानी की ओवर पेरेंटिंग की कुछ आदते है जिन्हे पेरेंट्स को जल्दी से छोड़ देना चाहिए तो चलिए जानते है इनके बारे में 

h

बार बार तारीफ नहीं करे - अक्सर देखने को मिलता है पेरेंट्स दुसरो के आगे और खुद बच्चे के आगे ही उसकी खूब तारीफ करते है।कई बार तारीफ करना अच्छी बात है लेकिन वह समय पर ही सही रहती है। बार बार और ज्यादा तारीफ करने से बच्चे को तारीफ सुनने की आदत हो जाती है और बच्चे को बुराई सुनने की आदत खत्म हो जाती है। ऐसे में तारीफ सुनने की आदत से बच्चे का मनोबल कम हो जाता है।

g

हर जिद पूरी करना - आपने भी देखा होगा की कई पेरेंट्स बच्चे की हर जिद पूरी करते है यह ओवर पेरेंटिंग का सबसे बड़ा साइन है। कई बार माता पिता अपने बच्चो को हर जिद पूरी करते है उन्हें उनकी जरूरत की हर चीज और उनकी पसंद की चीज देते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए हर एक जिद पूरी करने से भी आपका बच्चा बिगड़ सकता है। क्युकी जो चीज बच्चो को आसानी से मिल जाती है तो वे उसका महत्व नहीं समझते है। ऐसे में ध्यान रखे की बच्चो की हर जिद पूरी नहीं करे जिससे वो चीजों की कदर करना सीखे।