Movie prime

मानसून में घूमने का प्लान तो इस आश्रमों में मिलेगी खाने और रहने की सुविधा ,फ्री में हो जाएगी आपकी ट्रिप

 

मानसून का समय ट्रिप  पर जाने का सबसे सही समय है क्योंकि इस समय ठंडी जलवायु के साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देख सकते हैं हालांकि शहर से बाहर किसी दूसरी जगह छुट्टियां बिताना अक्सर महंगा साबित होता है क्योंकि व्यक्ति को रहने के लिए होटल में रूम बुक करना पड़ता है ऐसे में आज हम आपको बाद में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जब आप घूमने की फ्री में लुफ्त उठा सकते हैं और यहां पर फ्री में रह भी सकते हैं यहां भारत के  कुछ लोकप्रिय आश्रम है जहां पर्यटकों को मुफ्त में रहने के साथ-साथ भोजन की सुविधा भी मुहैया करवाते हैं। 

prmar

1 परमार्थ निकेतन आश्रम :उत्तराखंड मैं ऋषिकेश घूमने के लिए   बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां  हर साल पर्यटकों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है ऐसे में अगर आप इस जगह फ्री में ठहरने और भोजन का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको परमार्थ निकेतन आश्रम जाना चाहिए   ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास स्थित इस आश्रम 1000 से ज्यादा कमरे हैं जो एक समय पर कई लोगों के फ्री में रहने  की व्यवस्था की जाती है इतना ही नहीं इस आश्रम में एक लाइब्रेरी में मौजूद और यहां पर मेहमानों को फ्री में शुद्ध शाकाहारी भोजन भी परोसा जाता है। 

ashrm

2 ईशा फाउंडेशन आश्रम : तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में भगवान शिव की एक बहुत बड़ी से विशालकाय प्रतिमा स्थित है जिसे अर्द्ध  शिवा के नाम से जाना जाता है इस मूर्ति को ईशा फाउंडेशन के द्वारा स्थापित किया गया है इस प्रतिमा की ठीक पास एक आश्रम में चलाता है इस आश्रम में   स्वयंसेवी कार्यक्रमों  में हिस्सा लेने वाले लोगों को फ्री में रहने की सुविधा दी जाती है जिसकी वजह से कोयंबटूर का ट्रिप सस्ते में पूरा हो जाता है। 

ashrm

3 भारत हेरिटेज सर्विस :ऋषिकेश में स्थित इस आश्रम में ठहरने वाले लोगों को स्वयं सेवी कार्यक्रम में हिस्सा लेना पड़ता है जिसमें कमरे की साफ-सफाई और गार्डन को साफ करने जैसे काम शामिल है इस आश्रम में स्वदेशी के साथ विदेशी पर्यटक भी ठहरते  है यहां पर रहने  और खाने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है। 

ashrm

  4 श्री रामनाश्रामम, तिरुवन्नामलाई :तमिलनाडु में स्थित श्री रामनाश्रामम  को श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाया गया जो शहर  के शोर शराबे  से दूर पहाड़ियों के बीच में स्थित है इस आश्रम में रहने के लिए कम से कम 6 हफ्ते पहले बुकिंग करानी पड़ती है यहां पर फ्री रहने के साथ-साथ तीनों समय शुद्ध शाकाहारी भोजन भी मिलता है। 

ashrm

 5 आनंदाश्रम: केरल में हर साल सैकड़ों लोग छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने का अलग ही मजा है ऐसे में अगर आप भी तो केरल में छुट्टियां बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आनंदाश्रम से संपर्क करना चाहिए इस आश्रम में मेहमानों को फ्री में रहने के साथ-साथ मुफ्त भोजन की सुविधा भी दी जाती है।