बारिश में सीलन से हो रहे है परेशान तो ये आसान टिप्स बड़े फायदेमंद

बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है यह मौसम काफी खुशनुमा होता है लेकिन बारिश का मजा तब खराब हो जाता है जब घर में सीलन फंगस और तरह-तरह की इंफेक्शन की वजह से लोग परेशान हो लगते हैं इसके अलावा घर में सीलन के साथ-साथ अजीब से बदबू भी आने लगती है ऐसे में आज हमको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप घर को सीलन से बचा सकते हैं।
किचन और बाथरूम जहां पानी का इस्तेमाल ज्यादा होता है वहां धूप नहीं पहुंच पाती है उन जगह को सूखा रखने की कोशिश करें घर में रखे हुए अखबार को पानी में भीगा कर अच्छे से पीसने के बाद में उन्हें दीवारों पर चिपका दें इससे सीलन कम होगी ।
बारिश में कई बार सस्ता पैंट सिलन की वजह बन जाता है इसलिए छुटकारा पाने के लिए घर में बढ़िया पेंट लगाए जो दीवारें सीलन से पहले से ही खराब हो चुकी है उन्हें ठीक करने के लिए दरारों में वाटरप्रूफ चुना भरे ऐसा करने से दोबारा उस जगह सीलन नहीं आएगी।
आप लोग इस्तेमाल लॉन्ग का इस्तेमाल करके भी कर के भी सीलन से छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए लॉन्ग और दालचीनी को करीब आधा घंटे के लिए पानी में भीगने के लिए छोड़ दे आधे घंटे बाद इस पानी को उबालकर इसे रूम फ्रेशनर की तरह प्रयोग करें।