Movie prime

अगर मानसून में मना रहे है रोमांटिक जगहों पर घूमने का प्लान तो ये भारत की सबसे बेस्ट जगहे

 

अगर आप इस मानसून में हनीमून प्लान कर रहे हैं और रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन की तलाश में है तो इसके लिए घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है हिल स्टेशन के अलावा मी भारत में गई ऐसी जगह है जहां पर आप जा सकते हैं बारिश के दिनों में वैसे भी हिल स्टेशंस पर जाना सेफ नहीं होता आज हम आपको बेस्ट मानसून हनीमून डेस्टिनेशंस के बारे में बताते हैं। 

kovlm

1 कोवलम ,केरल :बारिश के मौसम में यह काफी खूबसूरत जगह है हवादार ,समुंदर तट पर आपको एक रोमांटिक  ट्रेडिशनल हाउस बोट  पर एक रोमांटिक शाम, आयुर्वैदिक स्पा, लाइट्स, कॉटेज इनका मजा ले सकते हैं रोमांटिक होने के लिए और आपको क्या चाहिए। 

kovlm

2 पुडुचेरी: हनीमून के लिए पुडुचेरी भी मानसून के लिए परफेक्ट है  फ्रांस कल्चर रोमांटिक रेस्टोरेंट्स ,समुंदर के किनारे दिखाए और कैफे में से एक में रोमांटिक डिनर, समुद्र तट पर पार्टनर के साथ एक प्यारी शाम ,इसके अलावा  दून इको विलेज की यात्रा  का  मजा ले ये हनीमून की बेस्ट जगह है।

kovlm


महाबलेश्वर,महाराष्ट्र :जब आप महाबलेश्वर के बारे में सोचते हैं तो हरे रंग के बारे मेंसोचे  मानसून के मौसम के दौरान यह   का  मौसम  ताजा हरे रंग में बदल जाता है जुलाई-अगस्त में यह घूमने की सबसे परफेक्ट जगह है आप यहां पर रोमांटिक वोटिंग भी कर सकते हैं।