बारिश के मौसम में जा रहे है घूमने तो गुजरात के ये ट्यूरिस्ट स्पॉट है शानदार

अगर आप मानसून में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुजरात आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है गुजरात में आपको खूबसूरत समुद्र तटों से लेकर आकर्षक झरने, मनमोहक झीलें और हरे-भरे जंगल देखने को मिल जाएंगे आज हम आपको गुजरात की प्राकृतिक खूबसूरती का एहसास करने का मौका देते हैं।
1 सापुतारा :गुजरात के डांग जिले में स्थित सापुतारा हरियाली ,जंगलो , अद्भुत झरनो के बीच प्रकृति की गोद में बसा हुआ है इसे हरियाली का स्वर्ग भी कहा जाता है अगर आप नेचर लवर है तो आपके लिए बेस्ट जगह है इसे गुजरात की सबसे खूबसूरत जगह में शुमार किया जाता है।
2 विल्सन हिल्स :समुद्र तल से 25 00फीट की ऊंचाई पर स्थित विल्सन हिल्स गर्मी और मानसून के लिए शानदार डेस्टिनेशन माना जाता है विल्सन हिल स्टेशन में समुन्द्र की झलक भी देख सकते हो यहां से पंगरबाड़ी वन्यजीव अभयारण्य के पास हरे भरे एरिया का व्यू भी नजर आता हैबारिश के मौसम में यह जगह काफी खूबसूरत हो जाती है।
3 थोल झील :गुजरात में मानसून के दौरान घूमने के लिए खूबसूरत थोल झील के बढ़िया विकल्प है शांतिपूर्ण और बेहतरीन अनुभव के लिए आप यहां पर विजिट कर सकते हैं इस झील में आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे इसके आसपास घूमना एक अनुभव अनोखा अनुभव होता है।