Movie prime

स्विच बोर्ड हो गए है गंदे तो, मिनटों में चमका देगा घरेलू नुस्खा

 

घर की साफ सफाई पर लगभग हर कोई ध्यान देता है। खासकर की महिलाएं हर रोज किचन ,लिविंग रूम ,बेडरूम बाथरूम की सफाई करती रहती है। यह सच है कि अगर घर साफ़ रहता है तो घर में मन भी लगता है। लेकिन कुछ चीजों की समय-समय पर सफाई नहीं की जाती है।  तो काले पड़ जाते हैं कई बार गंदगी की एक मोटी परत भी जम जाती है। स्विच बोर्ड एक ऐसी चीज है, जिसकी सफाई कई लोग डर के चलते नहीं करते हैं । लेकिन किचन बाथरूम या कमरे का स्विच बोर्ड साफ नहीं करते हैं तो बहुत जल्दी काला पड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि काले पड़े स्विच बोर्ड को 5 मिनट के अंदर कैसे क्लीन कर सकते हैं। 

swich

घर के किसी भी स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले मेन पावर को डाउन या कट जरूर करें । इसके अलावा स्विच बोर्ड की सफाई करने से पहले पैरों में चप्पल और हाथों में ग्लव्स  का इस्तेमाल करे। इससे करंट लगने का खतरा नहीं होता अब जिस चीज से काले पड़े चीज को चमकाने की बात हो रही है । उसका नाम है 'अमोनिया पाउडर' इसके इस्तेमाल से काले या फिर किसी चीज का दाग लगा हो तो लगभग 5 मिनट के अंदर एकदम क्लीन कर सकते है । आपको सफाई के लिए कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। 

swicth

अमोनिया पाउडर 3 चम्मच पानी 
आधा कप नींबू का रस 
दो चम्मच क्लीनिंग ब्रश या  टूथब्रश सबसे पहले 
एक बाउल में अमोनिया पाउडर को डाल लें अब इसमें नींबू का रस और पानी की कुछ बूंदों को डालकर घोल तैयार कर लें। इसके बाद घोल में ब्रश को डुबोकर स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़ कर साफ़ कर ले और कपड़े से पोंछ लें। अमोनिया पाउडर के अलावा लिक्विड भी स्विच बोर्ड की सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। किचन के स्विच बोर्ड में लगे तेल या सब्जी -मसाला आदि के दाग को हटाने के लिए अमोनिया लिक्विड और बेकिंग सोडा एक बेस्ट घरेलू उपाय हो सकता है।