Movie prime

सर्दियों में स्किन ना हो बेरुखी और बेजान तो नहाने के बाद इन 4 स्टेप्स में करे स्किन की देखभाल

 

 नहाने या  फेस वॉश करने के बाद चेहरा शुष्क लगने लगता है अगर चेहरे पर कुछ ना लगाए जाए तो स्किन पूरे दिन रूखी -सूखी नजर आने लगी है लेकिन कोई भी क्रीम उठाकर लगा लेना सही नहीं है और ना ही इसे सुनिश्चित होता है क्या आपकी स्किन खिली खिली ही रहेगी फटी हुई नहीं दिखेगी खासतौर से सर्दियों के मौसम में स्किन  का सही तरह से ख्याल रखना जरूरी होता है आज हम आपको बताते हैं कि नहाने के बाद किन चीजों का सेवन करना चाहिए। 

skin

1 :टोनर :नहाने के दौरान आपको इस स्किन  को फेस वॉश या क्लींजर से साफ तो कर लिया होगा अब बारी है स्किन टोनर लगाने की यह स्किन पर बची हुई गंदगी को छुड़ा देता है जिससे चेहरा चमकदार नजर आने लगता है आप चावल के पानी का टोनर , खीरे का टोनर  या फिर गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती है। 

skin

2 सीरम :टोनर  के बाद बारी आती है सीरम या किसी और एक्टिव इंग्रीडिएंट के  इस्तेमाल की आप अपनी स्क्रीन की दिक्कतों के हिसाब से सिरम चुन सकती है एक्ने  के लिए ,ऑइली स्किन के लिए ,ड्राई स्किन के लिए, सेंसिटिव स्किन के लिए खास तौर से आने वाली सीरम का इस्तेमाल करें इसे स्किप भी  किया जा सकता है। 

skin


 3 मॉइस्चराइजर :अगला और बहुत ही जरूरी स्टेट है मॉइस्चराइजर लगाना स्किन परपर्याप्त  नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना बहुत जरूरी है आपकी स्किन ऑयली ही क्यों ना हो आपको मॉइश्चराइजर स्कीप नहीं करना चाहिए ड्राई स्किन पर क्रीम वाला और ऑयली स्किन पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाया जा सकता है। 

skon

  4 सनस्क्रीन :चाहे आप घर से बाहर जाए या ना जाए लेकिन इस सनस्क्रीन जरूर लगाएं स्किन की देखभाल करने के लिए जरूरी है धूप नहीं तो कमरे की लाइट से बचाव के लिए सनस्क्रीन लगाई जानी चाहिए चेहरे पर कम से कम दो उंगलियों के बराबर सन स्क्रीन लेकर लगाएं साथ ही  गर्दन पर भी सनस्क्रीन लगाना ना भूले।