बिजली का बिल करता है आपको परेशान तो तुरंत कर दे ये डिवाइस बंद ,फिर देखे असर

दरअसल घर में इस्तेमाल होने वाले बिजली के ऐसे उपकरण है जिस पर लगाम लगाकर जिसके कम इस्तेमाल से या बिजली की खपत को कम कर सकते हैं जैसे कि आपके किचन में लगने वाली चिमनी सबसे अधिक खपत करने वाले उपकरणों में शामिल है इसके इस्तेमाल से आप पर बिजली का दबाव बढ़ जाता है।
लाइन कैसे चलाना भी आवश्यक हो जाता लेकिन घबराने की बात नहीं है तो मार्केट में इसकी कई ऐसे उपकरण उपलब्ध है जिससे आप अपने किचन में लगा कर आराम से काम कर सकते हैं बिजली बिल अधिक आने का का मुख्य कारण है एसी का उपयोग भी है एसी ऐसा उपकरण है जिसे आप गर्मियों में चाह कर कर भी नहीं हटा सकते लेकिन आपके पास मौजूद एक विकल्प है जिसके इस्तेमाल से आपकी बिजली भी कम आएगा और इससे हवा भी मिलती रहेगी यदि आप इनवर्टर एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिजली कई तरीके से बचा सकते हैं कंपनी का दावा है कि इनवर्टर एसी 15 फ़ीसदी तक बिजली कम खपत करता है बिजली बचाने के लिए ब्रह्मास्त्र भी कहा जा सकता है।
जबकि पंखों के लिए नया इलेक्ट्रिक रेगुलेटर लगवाए पुराना पंखा पर 75 वाट का होता था अब नई तकनीकी बिजली बचाने वाले 35 वाट के पंखे भी मिलते हैं ऐसे पुराने पंखे बदले जा सकते हैं क्योंकि पंखे दिनभर चलते हैं मोबाइल ,लैपटॉप, कैमरे समेत बाकी चीजों के चार्जर के प्लग इस्तेमाल के बाद निकाल देनी चाहिए हम लोगों के अक्सर जल्दी में चार्जर लगा ही छोड़ देते हैं काम नहीं होने पर लाइटे बंद करने की आदत डालें यह सबसे जरूरी है आदत होनी चाहिए इससे भी बिजली की बचत काफी हद तक की जा सकती है जिस जगह जरूरत हो वहीं पर लाइट जलाये रात को सिर्फ टेबल लैंप जलाए प्राकृतिक रोशनी का अधिक से अधिक उपयोग करें कैमरे में हल्के कलर का पर्दा करवाएं इससे भी बिजली की खपत कम होती है।