Movie prime

चलती गाड़ी में अगर फेल हो जाये ब्रेक तो ऐसे बचाये जान

 

अगर आप स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं और आपकी  गाड़ी में ब्रेक फेल हो गए तो आपकी हालत देखने लायक है ऐसे में आप क्या करेंगे और गाड़ी को कैसे रोकने की कोशिश करेंगे बहुत कम कार चालाक होंगे जिन्हें पता होगा कि कार ब्रेक फेल होने पर हमें क्या करना चाहिए ज्यादातर  लोग घबरा जाते हैं और कोई बड़ा नुकसान कर बैठते हैं ऐसे में आज हम आपको बताते है की अगर  चलती कार  के  ब्रेक फेल हो जाए तो आप इन स्टेप्स  के जरिए अपनी जान बचा सकते हैं। 

breka

 1 ब्रेक फेल होने के बारे में बता लगते हैं कई  लोग घबरा जाते हैं आपको इससे बचना है घबराने से  स्थिति और भी बेकाबू  हो जाती है इसलिए बेहतर होगा कि आप शांत रहें पार्किंग लाइट्स को आपात स्थिति के लिए ही बनाया  जाता है गाड़ी की पार्किंग लाइट ऑन होने से पीछे आ रहे वाहन का पता लग जाता है कि आपके वाहन के साथ कोई समस्या हो सकती है। 

breka

2 ब्रेक काम ना करें तो अपनी गाड़ी के गियर  बदले गाड़ी को बड़े से छोटे गियर में ले जाने पर इसकी स्पीड कम हो जाती है यही काम ऑटोमेटिक कार में भी करना है अधिकतर ऑटोमेटिक कार में मैन्युअल सेटिंग में जा जाती है ध्यान रहे आप को एक-एक करकेगियर ने कम करने है यानी अगर कार 5th गियर में है तो पहले 4th में ले जाएं. सीधा 1st या 2nd में ले जाने से इंजन को नुकसान हो सकता है। 

breka

3 ब्रेक फेल होने पर कार को तुरंत तो साइड में कर ले बीच में चलने से दुर्घटना का शिकार हो सकते और किसी को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं ऐसी स्थिति में आपको हैंड ब्रेक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए लेकिन ध्यान रहे कि यह धीरे-धीरे करना है तेज रफ्तार से हैंड ब्रेक लगाने से कार फिसल सकती है और आपको चोट लग सकती है।