Movie prime

Honeymoon Places In Winter: सर्दियों में जाना है हनीमून तो ये है भारत की सबसे रोमांटिक और बेस्ट डेस्टिनेशन

 

शादियों का सीजन शुरू हो गया है शादी के बाद हनीमून पर जाना हर कपल का सपना  होता है क्योंकि हनीमून एक ऐसा पीरियड है होता है जिसमें कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और एक दूसरे को करीब से जानते हैं। 

gngtok

लेकिन कई बार कपल्स इस बारे में काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम उन्हें हनीमून पर कहां जाना चाहिए।  बहुत से कपल्स ऐसे भी है जो शादी से पहले ही हनीमून डेस्टिनेशंस के बारे में खोजबीन शुरू कर देते हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो काफी ज्यादा कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें कहा जाना है ऐसे में आज हम आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो हनुमान के लिए परफेक्ट होने के साथ-साथ काफी रोमांटिक भी है। 

gngtok

१ गंगटोक  


गंगटोक भारत की फेमस हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है यहां सनराइज काफी खूबसूरत होता है नाथु ला पास, त्सोंगमो लेक  यहां के कुछ फेमस जगह हैं अगर आपकी शादी सर्दियों में हो रही है तो आप यहां पर हनीमून के लिए जा सकते हैं। यहां पर अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक जाने के लिए परफेक्ट होता है। 

gngtok

 2 डलहौजी 


अगर आपकी शादी सर्दियों में हो रही है तो डलहौजी एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है यहां सर्दियों में काफी ज्यादा बर्फबारी होती है यहां मौजूद लंबे चीड़ के पेड़ों पर जब बर्फ गिरती है तो काफी खूबसूरत नजर आते हैं सर्दियों के मौसम में स्नोफॉल भी होता है अगर आप नवंबर से लेकर फरवरी के महीने के दौरान यहां घूमने जाते हैं तो आपको काफी मजा आएगा। 

gngtok

 3 कुर्ग :


यहां पर आपको कई सारे वॉटरफॉल  और काफी हरे-भरे बागान देखने को मिल सकते हैं। अगर आपकी शादी सर्दियों में है और आपको सर्दी अधिक पसंद नहीं है तो यह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन होगा। कुर्ग  को भारत का स्कॉटलैंड  भी कहा जाता है  यहां के ऊंचे पहाड़ आपको काफी पसंद आएंगे। 

gngtok

 4 वायनाड 


अगर आप  केरल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको वायनाड  जाना चाहिए अगर आप दिसंबर के महीने में घूमने जाते है तो वायनाड एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है यहां देखने के लिए आपको बिल्कुल भी बोरियत का एहसास नहीं होगा अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना यहां घूमने के लिए परफेक्ट माना जाता है।