Movie prime

क्रेडिट कार्ड का स्कोर ठीक करने के लिए अपनाये ये टिप्स ,आगे मिलेगा सस्ता लोन

 

भारत में आय वृद्धि के साथ-साथ अब क्रेडिट का इस्तेमाल भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है देश में क्रेडिट कार्ड की संख्या पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ी है लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं जो एक कर्ज होता है आमतौर पर लोग इसे ड्यू डेट से पहले ही चुका देते हैं लेकिन कर्ज ज्यादा होने पर वैसे किस्तों में भरते हैं अगर ईएम आई में चूक हो जाती है तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी फरक पड़ता है आपका क्रेडिट कार्ड को भविष्य में कभी भी लोन लेने के लिए मददगार साबित होता है अगर यह बेहतर नहीं आता आपको महंगा और मुश्किल से कर्ज मिलेगा वहीं क्रेडिट इसको अच्छा होने पर आप को सस्ता कर्ज मिल सकता है आज हम आपको बताते है की  कैसे अपना क्रेडिट स्कोर ठीक रख सकते हैं। 

cres

1 कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पार ना करें बार-बार ऐसा करने से आपकी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और आपको लोन लेने की दिक्कत हो सकती है। 

cres

2 क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय यह जरूर याद रखें की  पेमेंट भी ड्यु डेट क्या है जितना संभव हो सके ड्यु  से दूरी पर शॉपिंग करने की कोशिश करें इससे आपको पेमेंट करने के लिए ज्यादा समय मिलेगा अगर पेमेंट ड्यू डेट तक नहीं होती है आपका क्रेडिट इसको प्रभावित हो सकता है। 

cres

 3 हमेशा कोशिश करें कि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशो कब होगा आपका कार्ड की लिमिट भी आप कितना खर्च कर रहे हैं इसे ही क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशों कहा जाता है समझ लीजिए कि आपके कार्ड की लिमिट ₹100000 और आप हर महीने से मैं से ₹50000 खर्च कर रहे हैं तो आप का क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 50 फीसदी होगा 30 फ़ीसदी तक की यूटिलाइजेशन देशों को आमतौर पर अच्छा माना जाता है इसलिए प्रयास करेगी कि 30 फ़ीसदी से नीचे ही रहे। 

cres

4 लोन सेटलमेंट का मतलब होता है कि आप कर्ज ली गई मूल रकम से कम रकम और फिर उस पर ब्याज चुकाएं ऐसा आर्थिक तंगी समेत अन्य कारणों से किया जाता है. लेकिन इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है और कोई और बैंक ये देखता है कि आपके लोन चुकता किया है या उसका सेटलमेंट किया है।